मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. इस सफलता के बाद एक्टर को कई फिल्म के ऑफर मिले हैं. इस बीच अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालते हुए राजकुमार राव अपनी पत्नी-एक्ट्रेस पत्रलेखा के साथ मुंबई के मशहूर पंडाल लालबागचा राजा का दर्शन करने पहुंचे. मौके से कपल का कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई है. दर्शन के बाद कपल को एक लोकल रेस्टोरेंट में देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बुधवार को अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे. गणेश चतुर्थी के त्यौहार को मनाने के लिए, राजकुमार राव और पत्रलेखा ने लालबागचा राजा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. राजकुमार ने न्यूट्रल कलर का शर्ट पहना था, जबकि पत्रलेखा ने लाइट ग्रीन कलर की फ्लोरल साड़ी पहनी थी. कपल की सादगी ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है. गणपति बप्पा का दर्शन करते हुए कपल का वीडियो भी सामने आया है.
Maharashtra: Actor Rajkummar Rao and his wife, actress Patralekha, arrive at Lalbaugcha Raja for the darshan of Lord Ganesh pic.twitter.com/I6RSUbSsTR
— IANS (@ians_india) September 11, 2024
#WATCH | Maharashtra: Actor Rajkummar Rao and his wife & actress Patralekha arrive at Lalbaugcha Raja in Mumbai, to have the darshan of Lord Ganesh. pic.twitter.com/BNM3YbfsHE
— ANI (@ANI) September 11, 2024
राजकुमार राव और पत्रलेखा का एक और वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में कपल को एक लोकल रेस्टोरेंट में लंच एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान किसी फैन ने कपल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है.
#FilmfareExclusive: #RajkummarRao and #Patralekhaa were seen on a date.❤️#Celebs pic.twitter.com/kENNLGOrZ4
— Filmfare (@filmfare) September 11, 2024
राजकुमार राव का वर्क फ्रंट
'स्त्री 2' में धमाल मचाने वाले राजकुमार राव अगली बार 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आएंगे. राज शांडिल्य की निर्देशित फिल्म में हंसी और ड्रामा का एक बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा. फिल्म में राजकुमार राव के साथ तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगी. 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी. हाल ही में, राजकुमार ने अपने जन्मदिन पर अपने अगले प्रोजेक्ट, जिसका नाम 'मालिक' है, की घोषणा की. फिल्म का निर्देशन पुलकित कर रहे हैं और इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.