मुंबई: एक्टर राजकुमार राव ने अपनी मां कमलेश यादव के काफी करीब थे. आज, 10 मार्च को उनकी मां का आठवीं पुण्यतिथि है. इस खास दिन पर 'स्त्री' एक्टर ने उन्हें याद किया है. इसके लिए उन्होंने का सहारा लिया है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने कहा, 'आपकी हर रोज याद आती है.'
राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस पत्रलेखा के साथ अपनी शादी के दिन की एक फोटो शेयर की. फोटो में वह अपनी मां की तस्वीर के सामने खड़े हैं, जबकि उनकी पत्नी की पीठ कैमरे की ओर है. राजकुमार ने तस्वीर को कैप्शन दिया, 'मां आप इस दुनिया में हमेशा सबसे अच्छी मां रहेंगी. मैं जानता हूं कि आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है. आपकी हर रोज याद आती है. मैं आपको हमेशा प्यार करता रहूंगा.'
अभिनय की बात करें तो राजकुमार अगली बार एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है. यह फिल्म इसी साल 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वह आगामी बायोपिक 'एसआरआई' में भी नजर आएंगे. 'एसआरआई' की कहानी एक उद्योगपति श्रीकांत भोल्ला की प्रेरक यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने अपनी दृष्टि हानि को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और अंततः बोलैंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की. 'एसआरआई' 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके अलावा उनके पाइपलाइन में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ 'स्त्री 2' में भी है.