जैसलमेर. अपनी अलग अंदाज और सुरीली आवाज के बल पर देश और प्रदेश ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान बना चुके लोक कलाकार और बॉलीवुड सिंगर मामे खान मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी समारोह में शिरकत करेंगे. मामे खान इस शादी समारोह में शिरकत करने के साथ साथ अपनी आवाज का भी जादू बिखेरेंगे. इसके लिए अंबानी परिवार की ओर से उन्हें न्योता और शादी का कार्ड भेजा गया है.
शादी में जाने के लिए उत्साहित हैं सिंगर : बॉलीवुड सिंगर और लोक कलाकार मामे खान ने एक वीडियो जारी कर इसकी पुष्टि की है. इस वीडियो में वो बता रहे हैं कि निमंत्रण के बाद वे शादी में जाने के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि वे शादी कार्यक्रम में राजस्थानी लोक गीतों के साथ साथ अपने बॉलीवुड गीतों को लेकर भी परफॉर्म करेंगे.
बता दें कि जैसलमेर जिले के लोक कलाकार मामे खान बॉलीवुड में खासे मशहूर हैं. उनके गाए कई गीतों ने फिल्मी पर्दों पर धूम मचाई है, जिसमें ऋतिक रोशन पर फिल्माया फिल्म लक बाय चांस का गीत 'बावो रे बावो' खासा लोकप्रिय हुआ था. इस गीत ने जैसलमेर के मामे खान को बॉलीवुड में भी जगह दी. इसके अलावा कोक स्टूडियो में उनके गाए गए 'चौधरी' गीत ने उन्हें सात समंदर पार तक पहचान दिलवाई है. जैसलमेर के इस लोक कलाकार मामे खान को 2016 में GIMA अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
पढे़ं.उदयपुर की फिजा में मामे खान ने बिखेरा राजस्थानी रंग, जमकर थिरके फैन्स
रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले लोक कलाकार : जैसलमेर जिले के सत्तो गांव के रहने वाले मामे खान को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से साल 2022 का संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. मामे खान कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने वाले भारत के पहले लोक कलाकार हैं. राजस्थानी लोक गीतों के साथ बॉलीवुड गीतों में अपनी आवाज देकर मामे खान काफी लोकप्रिय हो चुके हैं.
12 जुलाई को है शादी : बता दें कि कि देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी आगामी 12 जुलाई को मुंबई के बीकेसी में जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में राधिका मर्चेंट के साथ होने वाली है. इतना ही नहीं साल की सबसे बड़ी शादी की चर्चा पिछले कुछ समय से खूब हो रही है. इस शादी से पहले इनके दो प्री वेडिंग फंक्शन भी हो चुके हैं.