ETV Bharat / entertainment

कीर्ति सुरेश की 'रघु ताथा' का मजेदार ट्रेलर रिलीज, दिल को भाएगा साउथ हसीना का देसी अंदाज - Raghu Thatha Trailer Out - RAGHU THATHA TRAILER OUT

Raghu Thatha Trailer Out : साउथ हसीना कीर्ति सुरेश स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म रघु ताथा का आज फनी ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें कीर्ति का एक-एक सीन फैंस के दिलों पर राज करने वाला है.

Raghu Thatha Trailer Out
'रघु ताथा' का मजेदार ट्रेलर रिलीज (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 31, 2024, 3:20 PM IST

हैदराबाद: साउथ फिल्मों की खूबसूरत और अभिनय में पक्की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश एक बार अपने दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही हैं. कीर्ति की अपकमिंग कॉमेडी ड्रामा फिल्म रगु ताथा का आज 31 जुलाई को मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया. रगु ताथा में कीर्ति का रोल बेहद सीधा सादा होने के साथ-साथ तेज-तर्रार भी मालूम पड़ रहा है. रगु ताथा के ट्रेलर में कीर्ति ही छाई हुई हैं. फिल्म रघु ताथा का ट्रेलर इसकी रिलीज से 15 दिन पहले आया है.

रघु ताथा के मेकर्स ने आज बुधवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर में कीर्ति सुरेश का बेहद चुलबुला अंदाज भी देखने को मिल रहा है. हर सीन में कीर्ति अपने फैंस का दिल जीतने का काम कर रही है. यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म साबित होने वाली है. बता दें, फिल्म रघु ताथा को सुमन कुमार ने डायरेक्ट किया है. कांतारा और केजीएफ के मेकर्स फिल्म रघु ताथा लेकर आए हैं. वहीं. फिल्म रघु ताथा को सेंसर बोर्ड ने हाल ही में यू (यूनिवर्सल) सर्टिफिकेट सौंप है, यानी फिल्म सेंसर बोर्ड के नजर में हर सीन में पास हो गई है.

फिल्म में एक

फिल्म में कीर्ति ने एक सशक्त महिला के किरदार में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह हिंदी थोपे जाने का विरोध करती दिखेंगी.ट्रेलर के कुछ सीन में वह शरारती अंदाज में हिंदी सीखती भी दिख रही हैं.

कीर्ति के साथ-साथ फिल्म में एमएस भास्कर, रविंद्र विजय, देवदर्शिनी, राजीव रविंद्रनाथन और जया कुमार अहम रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में सेन रॉल्डन का म्यूजिक है. टीएस सुरेश एडिटिंग और यामिनी यग्नामूर्ति ने सिनेमैटोग्राफी का काम संभाला है.

वहीं, 15 अगस्त पर रघु ताथा का बॉक्स ऑफिस पर विक्रम की तंगलान, अंधाघन औ डिमोट कॉलोनी 2 से होगा. इस दिन साउथ और हिंदी सिनेमा से कुल चार फिल्में पहले ही रिलीज होने जा रही है.

हैदराबाद: साउथ फिल्मों की खूबसूरत और अभिनय में पक्की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश एक बार अपने दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही हैं. कीर्ति की अपकमिंग कॉमेडी ड्रामा फिल्म रगु ताथा का आज 31 जुलाई को मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया. रगु ताथा में कीर्ति का रोल बेहद सीधा सादा होने के साथ-साथ तेज-तर्रार भी मालूम पड़ रहा है. रगु ताथा के ट्रेलर में कीर्ति ही छाई हुई हैं. फिल्म रघु ताथा का ट्रेलर इसकी रिलीज से 15 दिन पहले आया है.

रघु ताथा के मेकर्स ने आज बुधवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर में कीर्ति सुरेश का बेहद चुलबुला अंदाज भी देखने को मिल रहा है. हर सीन में कीर्ति अपने फैंस का दिल जीतने का काम कर रही है. यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म साबित होने वाली है. बता दें, फिल्म रघु ताथा को सुमन कुमार ने डायरेक्ट किया है. कांतारा और केजीएफ के मेकर्स फिल्म रघु ताथा लेकर आए हैं. वहीं. फिल्म रघु ताथा को सेंसर बोर्ड ने हाल ही में यू (यूनिवर्सल) सर्टिफिकेट सौंप है, यानी फिल्म सेंसर बोर्ड के नजर में हर सीन में पास हो गई है.

फिल्म में एक

फिल्म में कीर्ति ने एक सशक्त महिला के किरदार में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह हिंदी थोपे जाने का विरोध करती दिखेंगी.ट्रेलर के कुछ सीन में वह शरारती अंदाज में हिंदी सीखती भी दिख रही हैं.

कीर्ति के साथ-साथ फिल्म में एमएस भास्कर, रविंद्र विजय, देवदर्शिनी, राजीव रविंद्रनाथन और जया कुमार अहम रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में सेन रॉल्डन का म्यूजिक है. टीएस सुरेश एडिटिंग और यामिनी यग्नामूर्ति ने सिनेमैटोग्राफी का काम संभाला है.

वहीं, 15 अगस्त पर रघु ताथा का बॉक्स ऑफिस पर विक्रम की तंगलान, अंधाघन औ डिमोट कॉलोनी 2 से होगा. इस दिन साउथ और हिंदी सिनेमा से कुल चार फिल्में पहले ही रिलीज होने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.