हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' का इंतजार वर्ल्डवाइड ऑडियंस को है. फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' की रिलीज होने में 120 दिन बचे हैं. इधर, जब से अल्लू अर्जुन के बर्थडे (8 अप्रैल) को टीजर रिलीज हुआ है, तब से फिल्म के इंतजार में और भी तेजी आई है. अब 'पुष्पा 2 द रूल' को थिएटर भेजने की तैयारी शुरू हो चुकी है. दरअसल, 'पुष्पा 2 द रूल' के थिएट्रीकल और ओटीटी राइट्स बेचने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 'पुष्पा 2 द रूल' के हिंदी राइट्स 200 करोड़ में बेचे जा चुके हैं. अब 'पुष्पा 2 द रूल' के ओटीटी राइट्स की भी सेल हो चुकी है.
पुष्पा 2 ने बनाया नया रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2 द रूल के डिजिटल राइट्स ओटीटी की टॉप प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 250 से 300 करोड़ रुपये के बीच में खरीदे हैं. कहा जा रहा है कि यह रकम और भी ज्यादा हो सकती है. गौरतलब है कि सभी भाषाओं में बिके पुष्पा 2 डिजिटल राइट्स की डील ने एक रिकॉर्ड है. इस डील ने 100 करोड़ के मार्जिन से पिछली रिकॉर्ड डील को तोड़ा है. बाहुलबली 2 और केजीएफ 2 के बाद पुष्पा 2 तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसका सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है.
RRR की डिजिटल डील का टूटा रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स की मानें तो, यह डील अल्लू अर्जुन की बॉक्स ऑफिस पर धांसू परफॉर्मेंस को देखते हुए हुई है. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की डील का बेस प्राइज 250 करोड़ है जो 300 करोड़ तक जा चुका है. इससे पहले राजामौली की RRR के नाम बड़ी ओटीटी डील रिकॉर्ड थास, जो कि 170 करोड़ रुपये था. इस डिजिटल डील में पुष्पा 2 ने RRR को पछाड़ दिया है.
नोट- पुष्पा 2 के हिंदी थिएट्रीकल राइट्स कितने करोड़ में बिके हैं... नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानें...