हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और 'नेशनल क्रश' का तमगा हासिल कर चुकीं खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' को देखने के लिए फैंस का इंतजार और भी लंबा हो गया है. बीती 17 जून को फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' की नई रिलीज डेट आई है. 'पुष्पा 2 द रूल' की नई रिलीज डेट से अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना के फैंस निराश हो गये हैं. 'पुष्पा 2 द रूल' पहले 15 अगस्त 2024 को रिलीज होनी थी और अब फिल्म 6 दिसंबर 2024 पर पहुंच गई है. ऐसे में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैंस का दिल पूरी तरह टूट गया है और वो मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं.
फैंस का पारा हुआ हाई
'पुष्पा 2 द रूल' की रिलीज चार महीने आगे बढ़ने पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैंस का पारा हाई हो गया है. एक गुस्साए फैन ने लिखा है, 'पहले यह फिल्म अगस्त में रिलीज होनी थी, फिर दिसंबर में क्यों रिलीज कर रहे हो, फिल्ममेकर्स ने हम दर्शकों के साथ यह क्या मजाक किया है, पुष्पा कम्यूनिटी की ओर से मैं आपके खिलाफ जल्द से जल्द कोर्ट में केस दर्ज कराऊंगा'. इसी के साथ कई फैंस ने भी 'पुष्पा 2 द रूल' की रिलीज डेट आगे बढ़ने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.
पुष्पा 2 द रूल की रिलीज डेट आगे क्यों खिसकाई?
बता दें, मेकर्स ने हाल ही में एलान किया था कि 'पुष्पा 2 द रूल' की बची शूटिंग को पूरा करने के लिए उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट (15 अगस्त) को पोस्टपोन कर दिया है और साथ ही कहा था कि फिल्म के पोस्ट प्रोड्क्शन का काम भी लंबा है. 'पुष्पा 2 द रूल' के मेकर्स ने दर्शकों से वादा किया है कि वह एक शानदार पेशकश उनके लिए तैयार कर रहे हैं.
|