हैदराबाद: Pushpa 2 The Rule Box Office Day 2 Collection : 'पुष्पा 2 द रूल' ने देश ही नहीं विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी अपना कब्जा जमा रखा है. पुष्पा 2 ने अपना ओपनिंग वीकेंड का पूरा कर लिया है और 800 करोड़ रुपये कमाकर दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल ला दिया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 ने नॉर्थ अमेरिका में भी मोटी कमाई कर देश की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. साथ ही पुष्पा 2 ने ऑस्कर विनर फिल्म इंटरस्टेलर को भी धूल चटा दी है. बता दें, इंटरस्टेलर री-रिलीज हुई है, जिसकी भारत में पुष्पा 2 की वजह से री-रिलीज टल गई थी.
ऑस्कर विनिंग फिल्म को पछाड़ा
बॉक्स ऑफिस मोजो की रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा 2 ने ऑस्कर विनर फिल्म ओपनहाइमर के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की साइंस-फिक्शन ड्रामा फिल्म इंस्टरस्टेलर को हरा दिया है. नॉर्थ अमेरिका में पुष्पा कमाई के मामले में चौथे स्थान पर है. नॉर्थ अमेरिका में थिएटर्स पर पुष्पा 2 फिल्म मोआना 2, विक्ड और ग्लेडिटर 2 से पीछे चल रही है. पुष्पा2 ने नॉर्थ अमेरिका में 9.4 मिलियन डॉलर की कुल कमाई कर ली है. पुष्पा नॉर्थ अमेरिका में 1275 थिएटर्स पर चल रही है. वहीं, इंटरस्टेलर कमाई में पुष्पा 2 से पीछे है. इंटरस्टेलर 165 थिएटर में आईमैक्स में देखी जा रही है.
पुष्पा 2 का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन
बता दें, इंडिया में पुष्पा 2 ने इंटरस्टेलर की आईमैक्स स्क्रीन पर कब्जा किया हुआ है. वहीं, पुष्पा 2 के साथ-साथ भारत में इंटरस्टेलर भी रिलीज होनी थी, लेकिन नहीं हो सकी. इस पर कुछ इंडियन दर्शक नाराज हुए थे और फिर जाह्नवी कपूर ने पुष्पा 2 का बचाव करते हुए लिखा था पुष्पा 2 भी एक सिनेमा है'. बता दें, पुष्पा 2 ने अपन पहले वीकेंड 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वही, पुष्पा 2 की तीन दिनों की ऑफिशियल कमाई का आंकड़ा 621 करोड़ रुपये है. पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अब पुष्पा 2 के नाम है.
ये भी पढे़ं : |