ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'पंजाबी आ गए ओए' इंटरनेशनल 'द टुनाइट शो' में पहुंच दिलजीत दोसांझ ने होस्ट जिम्मी फॉलोन को सिखाई पंजाबी - Punjabi Aa Gaye Oye - PUNJABI AA GAYE OYE

Diljit Dosanjh in The Tonight Show : दिलजीत दोसांझ ने इंटरनेशनल टॉक शो द टुनाइट शो के होस्ट जिम्मी फॉलोन को सिखाई पंजाबी और शो में अपने गानों से समां बांधा. देखें मजेदार वीडियो.

Punjabi Aa Gaye Oye
दिलजीत दोसांझ (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 18, 2024, 9:36 AM IST

Updated : Jun 18, 2024, 10:16 AM IST

हैदराबाद : पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ ने इतिहास रच दिया है. दिलजीत दोसांझ पहले ऐसे इंडियन स्टार हैं, जो जिम्मी फॉलोन के इंटरनेशनल टॉक शो 'द टुनाइट शो' में बतौर गेस्ट पहुंचे हैं. वहीं, अब दिलजीत के इस शो से मजेदार वीडियो सामने आए हैं. दिलजीत ने शो के होस्ट जिम्मी को अपना पंजाबी स्वैग दिखाया और साथ ही उन्हें पंजाबी बोलना भी सिखाया. अब सोशल मीडिया पर शो से आए ये वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.

दिलजीत दोसांझ पहले वीडियो में जिम्मी को पंजाबी बोलना सिखा रहे हैं. पहला वीडियो बड़ा ही मजेदार है, जिसमें दिलजीत दोसांझ बोल रहे हैं, 'पंजाबी आ गए ओए'. इसके बाद जिम्मी भी दिलजीत की इस लाइन को अपने विदेशी लहजे में रिपीट करते हैं, जो देखने में बड़ा सुकून देता है. इसके बाद जिम्मी एक लय में सत श्री अकाल भी बोल देते हैं.

वहीं, दूसरी वीडियो में दोनों ही स्टार का मजेदार रिएक्शन है. इसके बाद दिलजीत की शो से शानदार परफॉर्मेंस के वीडियो भी आए हैं. दिलजीत 'बोर्न टू शाइन' थीम पर अपने गानों से शो में मजा बांधते दिख रहे हैं. अब दिलजीत के फैंस को उनका ये मजेदार अंदाज खूब हंसा रहा है. कई फैंस ने इन वीडियो पर लिखा है, पंजाबी आ गए ओए. तो वहीं कई फैंस ने रेड हार्ट इमोजी और स्माइल इमोजी शेयर कर अपनी शानदार प्रतिक्रिया दी है.

बता दें, जिम्मी ने भी दिलजीत दोसांज की एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, आज रात दिलजीत दोसांझ GOAT में बोर्न टू शाइन थीम पर परफॉर्म करेंगे'

द टुनाइट शो के बारे में

एक्टर और कॉमेडियन जिम्मी फॉलोन इस शो को होस्ट करते हैं. इसका पहला एपिसोड 17 फरवरी 2014 को आया था. इस शो पर करोड़ों में व्यूज आते हैं. वहीं, इस शो के होस्ट जिम्मी यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी छाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें :

'कल्कि 2898 एडी' का पहला गाना रिलीज, दिलजीत दोसांझ संग पंजाबी लुक में छाए प्रभास - Bhairava Anthem Song Release


लड़की के चक्कर में 8 साल की उम्र में घर से भाग गए थे दिलजीत दोसांझ, साथ ले गए थे ये चीजें - Diljit Dosanjh

हैदराबाद : पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ ने इतिहास रच दिया है. दिलजीत दोसांझ पहले ऐसे इंडियन स्टार हैं, जो जिम्मी फॉलोन के इंटरनेशनल टॉक शो 'द टुनाइट शो' में बतौर गेस्ट पहुंचे हैं. वहीं, अब दिलजीत के इस शो से मजेदार वीडियो सामने आए हैं. दिलजीत ने शो के होस्ट जिम्मी को अपना पंजाबी स्वैग दिखाया और साथ ही उन्हें पंजाबी बोलना भी सिखाया. अब सोशल मीडिया पर शो से आए ये वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.

दिलजीत दोसांझ पहले वीडियो में जिम्मी को पंजाबी बोलना सिखा रहे हैं. पहला वीडियो बड़ा ही मजेदार है, जिसमें दिलजीत दोसांझ बोल रहे हैं, 'पंजाबी आ गए ओए'. इसके बाद जिम्मी भी दिलजीत की इस लाइन को अपने विदेशी लहजे में रिपीट करते हैं, जो देखने में बड़ा सुकून देता है. इसके बाद जिम्मी एक लय में सत श्री अकाल भी बोल देते हैं.

वहीं, दूसरी वीडियो में दोनों ही स्टार का मजेदार रिएक्शन है. इसके बाद दिलजीत की शो से शानदार परफॉर्मेंस के वीडियो भी आए हैं. दिलजीत 'बोर्न टू शाइन' थीम पर अपने गानों से शो में मजा बांधते दिख रहे हैं. अब दिलजीत के फैंस को उनका ये मजेदार अंदाज खूब हंसा रहा है. कई फैंस ने इन वीडियो पर लिखा है, पंजाबी आ गए ओए. तो वहीं कई फैंस ने रेड हार्ट इमोजी और स्माइल इमोजी शेयर कर अपनी शानदार प्रतिक्रिया दी है.

बता दें, जिम्मी ने भी दिलजीत दोसांज की एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, आज रात दिलजीत दोसांझ GOAT में बोर्न टू शाइन थीम पर परफॉर्म करेंगे'

द टुनाइट शो के बारे में

एक्टर और कॉमेडियन जिम्मी फॉलोन इस शो को होस्ट करते हैं. इसका पहला एपिसोड 17 फरवरी 2014 को आया था. इस शो पर करोड़ों में व्यूज आते हैं. वहीं, इस शो के होस्ट जिम्मी यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी छाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें :

'कल्कि 2898 एडी' का पहला गाना रिलीज, दिलजीत दोसांझ संग पंजाबी लुक में छाए प्रभास - Bhairava Anthem Song Release


लड़की के चक्कर में 8 साल की उम्र में घर से भाग गए थे दिलजीत दोसांझ, साथ ले गए थे ये चीजें - Diljit Dosanjh

Last Updated : Jun 18, 2024, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.