ETV Bharat / entertainment

पुलकित सम्राट ने शादी में पहनी गायत्री मंत्र लिखी शेरवानी, क्या आप भी करेंगे ट्राई? - Pulkit Samrat wedding sherwani

Pulkit Samrat's Wedding Sherwani: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा 15 मार्च को दिल्ली में शादी के बंधन में बंधें. कपल ने आज, 16 मार्च को अपनी शादी की खास तस्वीरें शेयर की है. इस दौरान पुलकित की शेरवानी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

Pulkit Samrat's Wedding Sherwani
(फोटो- पुलकित सम्राट इंस्टाग्राम)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 5:33 PM IST

मुंबई: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी फाइनली हो गई. 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे इस कपल ने दिल्ली एनसीआर के मानेसर में आईटीसी ग्रैंड भारत में शादी के बंधन में बंधें. कपल ने अपनी खूबसूरत शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने अपनी शादी के लिए हटकर वेडिंग आउटफिट को चुना था, जिसने शादी के ट्रेंड को बदल दिया है.

न्यूलीवेड कपल ने शनिवार को अपनी पहली तस्वीरें पोस्ट कीं. आम तौर पर सेलेब्स की शादी में दुल्हन के आउटफिट और उनके ज्वेलरी की चर्चाएं होती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं था. पुलकित की शेरवानी ने सिर्फ एक विशिष्ट रूप से तैयार की गई चीज नहीं थी. 'फुकरे' एक्टर ने अपनी शादी के लिए लाइट पिंक और कढ़ाई वाले अंगरखा के साथ इस पेस्टल ग्रीन कलर की शेरवानी को चुना था. इसमें यह पारंपरिक मोड़ था जिसे किसी ने भी आते नहीं देखा. दूल्हे ने पवित्र वैदिक मंत्र 'गायत्री मंत्र' को खूबसूरती से बुना गया था.

वहीं, कृति खरबंदा के लुक की बात करें तो उन्होंने अपने डी-डे के लिए पारंपरिक पिंक कलर का 'गोटा' वाला लहंगा चुना था. उन्होंने हैवी हार सेट के साथ खुद को सजाया था. लाल चूड़ा पिंक ब्लश के साथ न्यूड मेकअप से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था.

शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा को हर तरफ से नए सफर के लिए ढेरों बधाईयां मिल रही हैं. कृति सेनन, सिंगर अरमान मलिक, पंजाबी सिंगर जस्सी गिल, बॉबी देओल, ऋचा चड्ढा, संजय कपूर और सिंगर स्टेबिन बेन समेत कई स्टार्स ने कपल को शादी की खूब बधाईयां दी हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी फाइनली हो गई. 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे इस कपल ने दिल्ली एनसीआर के मानेसर में आईटीसी ग्रैंड भारत में शादी के बंधन में बंधें. कपल ने अपनी खूबसूरत शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने अपनी शादी के लिए हटकर वेडिंग आउटफिट को चुना था, जिसने शादी के ट्रेंड को बदल दिया है.

न्यूलीवेड कपल ने शनिवार को अपनी पहली तस्वीरें पोस्ट कीं. आम तौर पर सेलेब्स की शादी में दुल्हन के आउटफिट और उनके ज्वेलरी की चर्चाएं होती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं था. पुलकित की शेरवानी ने सिर्फ एक विशिष्ट रूप से तैयार की गई चीज नहीं थी. 'फुकरे' एक्टर ने अपनी शादी के लिए लाइट पिंक और कढ़ाई वाले अंगरखा के साथ इस पेस्टल ग्रीन कलर की शेरवानी को चुना था. इसमें यह पारंपरिक मोड़ था जिसे किसी ने भी आते नहीं देखा. दूल्हे ने पवित्र वैदिक मंत्र 'गायत्री मंत्र' को खूबसूरती से बुना गया था.

वहीं, कृति खरबंदा के लुक की बात करें तो उन्होंने अपने डी-डे के लिए पारंपरिक पिंक कलर का 'गोटा' वाला लहंगा चुना था. उन्होंने हैवी हार सेट के साथ खुद को सजाया था. लाल चूड़ा पिंक ब्लश के साथ न्यूड मेकअप से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था.

शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा को हर तरफ से नए सफर के लिए ढेरों बधाईयां मिल रही हैं. कृति सेनन, सिंगर अरमान मलिक, पंजाबी सिंगर जस्सी गिल, बॉबी देओल, ऋचा चड्ढा, संजय कपूर और सिंगर स्टेबिन बेन समेत कई स्टार्स ने कपल को शादी की खूब बधाईयां दी हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.