मुंबई: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा हाल ही में अपने रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज दी है. यह खबर सामने आने के बाद फैंस कपल को बधइयां और शुभकामनाएं दी. वहीं, अब कपल की शादी की तारीख की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि पुलकित और कृति अगले महीने शादी करेंगे.
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने वैलेंटाइन डे पर शादी का हिंट दिया था. उन्होंने संकेत दिया कि वे मार्च में शादी कर सकते हैं. कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के लिए प्यार भरे पोस्ट साझा किए. कृति ने फोटो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'चलो, हाथों में हाथ डालकर एक साथ मार्च करें'. वहीं, पुलकित ने कृति के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं करता हूं, मैं करता हूं, आई लव यू.' कपल के इस पोस्ट के बाद फैंस सरप्राइज हो गए कि क्या कपल मार्च में शादी करने जा रहे हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा शादी का प्लान कर रहे है और उन्होंने शादी की तारीख भी फिक्स कर ली हैं. कपल 13 मार्च को सात फेरे लेने के लिए तैयार है. दोनों के परिवारों ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी है. हालांकि, वेडिंग वेन्यू के बारे में अभी कोई भी डिलेट सामने नहीं आई है.
लवबर्ड ने अपने एक दोस्त के घर पर रोका सेरेमनी की. उनके खास दिन से हैप्पी मोमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. कृति ने रोका सेरेमनी के लिए गोल्डन बॉर्डर वाली रॉयल ब्लू अनारकली ड्रेस को चुना था. उन्होंने इसे पीच कलर के दुपट्टे के साथ टीमअप किया. वहीं दूसरी ओर, पुलकित फ्लोरल प्रिंट वाले व्हाइट कुर्ता में काफी हैंडसम लग रहे थे. कपल ने अपने इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें क्लिक की. फैंस ने नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी.