ETV Bharat / entertainment

'तारीख पे तारीख' डायलॉग फेम 'दामिनी' फिल्म के मेकर राजकुमार संतोषी जामनगर कोर्ट में हुए पेश, जानें पूरा मामला

बॉलीवुड में घायल, घातक, दामिनी जैसी एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों के लिये पहचाने जाने वाले फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी आज जामनगर कोर्ट मे पेश हुए, जानिए विस्तार से क्या है पूरा मामला ?

Rajkumar Santoshi
राजकुमार संतोषी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 18, 2024, 10:30 PM IST

जामनगरः 'तारीख पे तारीख' जैसे दमदार डायलॉग वाली फिल्म 'दामिनी' और घायल, घातक जैसी एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों के लिये पहचाने जाने वाले फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी आज जामनगर कोर्ट मे पेश हुए. दरअसल संतोषी के खिलाफ चेक रिटर्न का मामला चल रहा है, इस सिलसिले में वह जामनगर कोर्ट में पेश हुए.

जामनगर कोर्ट में संतोषी की पेशी

फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी जामनगर की अदालत मे पेश हुए. फिल्म निर्माता ने जामनगर के जाने-माने बिजनेसमैन अशोकलाल से 1 करोड़ से ज्यादा की रकम ली थी. हालांकि, बाद में यह रकम नहीं लौटाने पर कारोबारी ने संतोषी के खिलाफ जामनगर की अदालत में चेक रिटर्न केस दायर किया. जब मामला अदालत में चल रहा था, तब अदालत ने फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी को ढाई साल की कैद की सजा सुनाई और अदालत में दोगुनी राशि जमा करने का आदेश दिया. हालांकि, फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी हाई कोर्ट पहुंचे और उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिल गई.

चेक रिटर्न का मामला हुआ दर्ज
आज वह जामनगर के सत्र न्यायालय में उपस्थित रहे और उन्होंने सेशन सपोर्ट मे 5000 रुपये के मुचलके पर जमानत प्राप्त की, वहीं अदालत ने कुछ राशि का भुगतान करने का भी आदेश दिया है. जामनगर के बिजनेसमैन अशोकलाल को फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी ने 11 चेक दिए थे जिसके बाद अशोक लाल ने जामनगर अदालत में चेक रिटर्न का मामला दायर किया था.

क्या है पूरा मामला

साल 2015 में राजकुमार संतोषी ने जामनगर के कारोबारी अशोक लाल से 1.10 करोड़ रुपये कर्ज के तौर पर लिए थे. यह रकम उन्होंने एक फिल्म प्रोड्यूस करने के लिए ली थी. इन रुपयों के भुगतान के लिए राजकुमार ने अशोक लाल को 10-10 लाख रुपये के 11 चेक दिए थे, लेकिन दिसंबर 2016 में ये चेक बाउंस हो गए. चेक बाउंस होने के बाद भी अशोक लाल ने राजकुमार संतोषी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन राजकुमार उनसे नहीं मिले. इसके अलावा जामनगर की अदालत में मामला दायर होने के बाद वह 18 बार सुनवाई में शामिल भी नहीं हुए. चेक रिटर्न मामले पर अशोक लाल ने राजकुमार संतोषी को कानूनी नोटिस भेजा लेकिन राजकुमार ने उस नोटिस का भी कोई जवाब नहीं दिया. इसके चलते अशोक लाल ने उनके खिलाफ साल 2017 में जामनगर की अदालत में केस दायर किया था. अदालत ने चेक बाउंस मामले में संतोषी को ढाई साल कि कारावास की सजा सुनाई थी.

यह भी पढ़ें:

जामनगरः 'तारीख पे तारीख' जैसे दमदार डायलॉग वाली फिल्म 'दामिनी' और घायल, घातक जैसी एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों के लिये पहचाने जाने वाले फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी आज जामनगर कोर्ट मे पेश हुए. दरअसल संतोषी के खिलाफ चेक रिटर्न का मामला चल रहा है, इस सिलसिले में वह जामनगर कोर्ट में पेश हुए.

जामनगर कोर्ट में संतोषी की पेशी

फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी जामनगर की अदालत मे पेश हुए. फिल्म निर्माता ने जामनगर के जाने-माने बिजनेसमैन अशोकलाल से 1 करोड़ से ज्यादा की रकम ली थी. हालांकि, बाद में यह रकम नहीं लौटाने पर कारोबारी ने संतोषी के खिलाफ जामनगर की अदालत में चेक रिटर्न केस दायर किया. जब मामला अदालत में चल रहा था, तब अदालत ने फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी को ढाई साल की कैद की सजा सुनाई और अदालत में दोगुनी राशि जमा करने का आदेश दिया. हालांकि, फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी हाई कोर्ट पहुंचे और उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिल गई.

चेक रिटर्न का मामला हुआ दर्ज
आज वह जामनगर के सत्र न्यायालय में उपस्थित रहे और उन्होंने सेशन सपोर्ट मे 5000 रुपये के मुचलके पर जमानत प्राप्त की, वहीं अदालत ने कुछ राशि का भुगतान करने का भी आदेश दिया है. जामनगर के बिजनेसमैन अशोकलाल को फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी ने 11 चेक दिए थे जिसके बाद अशोक लाल ने जामनगर अदालत में चेक रिटर्न का मामला दायर किया था.

क्या है पूरा मामला

साल 2015 में राजकुमार संतोषी ने जामनगर के कारोबारी अशोक लाल से 1.10 करोड़ रुपये कर्ज के तौर पर लिए थे. यह रकम उन्होंने एक फिल्म प्रोड्यूस करने के लिए ली थी. इन रुपयों के भुगतान के लिए राजकुमार ने अशोक लाल को 10-10 लाख रुपये के 11 चेक दिए थे, लेकिन दिसंबर 2016 में ये चेक बाउंस हो गए. चेक बाउंस होने के बाद भी अशोक लाल ने राजकुमार संतोषी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन राजकुमार उनसे नहीं मिले. इसके अलावा जामनगर की अदालत में मामला दायर होने के बाद वह 18 बार सुनवाई में शामिल भी नहीं हुए. चेक रिटर्न मामले पर अशोक लाल ने राजकुमार संतोषी को कानूनी नोटिस भेजा लेकिन राजकुमार ने उस नोटिस का भी कोई जवाब नहीं दिया. इसके चलते अशोक लाल ने उनके खिलाफ साल 2017 में जामनगर की अदालत में केस दायर किया था. अदालत ने चेक बाउंस मामले में संतोषी को ढाई साल कि कारावास की सजा सुनाई थी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.