मुंबई : ग्लोबल स्टार और बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा के विदेशी स्टार पति निक जोनस अपनी ससुराल (मुंबई) में पहली बार अपना सिंगिंग शो करने आए हैं. निक जोनस यहां लालापलुजा इंडिया इवेंट में परफॉर्म करने आए हैं. निक अकेले नहीं बल्कि अपने दोनों भाई जो और केविन जोनस को भी साथ में लाए हैं. निक ब्रोदर्स का अपना एक शानदार बैंड है और पूरी दुनिया में पॉपुलर है. निक जोनस के लिए यह इवेंट इसलिए भी खास है क्योंकि निक जोनस पहली बार भारत में कोई इवेंट करने जा रहे हैं. ऐसे में निक ने मुंबई पहुंचते ही अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी फीलिंग्स बयां की हैं.
ससुराल में पहली बार शो करने जा रहे निक ने क्या बोला?
इस बाबत निक ने आज 27 जनवरी की सुबह मुंबई पहुंचने के बाद अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, जिसमें वह करते दिख रहे हैं, 'गुड मॉर्निंग, हम यहां मुंबई हूं, मैं बीती रात यहां आए हूैं और अभी फिलहाल कॉफी पी रहा हूं, मैं पहली बार भारत में शो करने जा रहा हूं, यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है, लालापलुजा इवेंट, आप मेरे पीछे फेस्टिवल ऑफ लैंड देख सकते हैं, पहली बार इंडिया शो में है, एक्साइटेड हूं'.
बता दें, निक जोनस के इस इवेंट के बारे में प्रियंका चोपड़ा ने अपने फैंस को पहली ही जानकारी दे दी थी. प्रियंका ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि निक पहली बार इंडिया में शो करने जा रहे हैं. वहीं, निक अपने भाईयों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. बता दें, लालापलूजा इंडिया इवेंट 27 और 28 जनवरी को होगा.
देखें लालापलुजा इवेंट की झलकियां....