ETV Bharat / entertainment

WATCH: प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस की जान को खतरा?, कॉन्सर्ट में हुए टारगेट तो स्टेज छोड़कर भागे, फैंस हुए चिंतित - PRIYANKA CHOPRA

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस पर कॉन्सर्ट में लेजर लाइट से निशाना साधा गया, जिसके बाद से कपल और उनके फैंस चिंता में हैं.

Nick Jonas as He wes targeted
प्रियंका चोपड़ा के सिंगर पति निक जोनस (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 16, 2024, 9:51 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पॉप स्टार पति निक जोनस को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. निक जोनस एक कॉन्सर्ट में गा रहे थे और उन्हें अचानक स्टेज छोड़कर भागना पड़ा. निक जोनस इस वक्त अपने दोनों भाईयों के साथ अपने वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट पर हैं. पराग्वे में वह अपने एक स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे. तभी सिंगर ने नोटिस किया कि उनपर लेजर से निशाना बनाया जा रहा है और इसे देखते ही वह अपनी सिक्योरिटी को इशारा कर स्टेज से भाग निकले. अब स्टेज से निक जोनस के भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि निक कभी दर्शक तो कभी ऊपर की ओर देख रहे हैं. इसके बाद उन्हें कुछ अंदेशा होता है और वह स्टेज छोड़कर भाग उठते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो तेजी से चर्चा में है. इस कॉन्सर्ट के बाद से निक जोनस की चिंता बढ़ गई है. अब कहीं लोग निक जोनस की सिक्योरिट पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, जोनर्स ब्रदर्स को उस वक्त अपना कॉन्सर्ट रोकना पड़ा, जब फैंस की भीड़ से किसी ने उनपर लेजर लाइट से निशाना साधा. लेजर लाइट फ्लॉन्ट करने वाले शख्स को शो से निकाला गया और फिर शो को दोबारा शुरू किया गया'.

बता दें, यह लेजर लाइट निक के माथे पर दिख रही थी, जोकि लाल रंग की थी. वहीं, जोनस ब्रदर्स ब्राजील नाम के एक एक्स हैंडल पेज ने लिखा है, दोस्तों सोशल मीडिया पर यह वीडियो हैं जो निक के एक फैन ने शेयर किया है, इस वीडियो में निक पर लाल लेजर लाइट से निशाना साधा गया, मानों निक इस घटना से खूब डर गए हैं, आपको क्या लगता है?. बता दें, इधर, निक और प्रियंका के फैंस उन्हें लेकर चिंता में आ गये हैं. बता दें, निक अभी पोलेंड के क्राको में कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : स्विटजरलैंड के Snowfall में पूरा हुआ था प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड ड्रीम, श्रीदेवी से है खास कनेक्शन

हैदराबाद : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पॉप स्टार पति निक जोनस को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. निक जोनस एक कॉन्सर्ट में गा रहे थे और उन्हें अचानक स्टेज छोड़कर भागना पड़ा. निक जोनस इस वक्त अपने दोनों भाईयों के साथ अपने वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट पर हैं. पराग्वे में वह अपने एक स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे. तभी सिंगर ने नोटिस किया कि उनपर लेजर से निशाना बनाया जा रहा है और इसे देखते ही वह अपनी सिक्योरिटी को इशारा कर स्टेज से भाग निकले. अब स्टेज से निक जोनस के भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि निक कभी दर्शक तो कभी ऊपर की ओर देख रहे हैं. इसके बाद उन्हें कुछ अंदेशा होता है और वह स्टेज छोड़कर भाग उठते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो तेजी से चर्चा में है. इस कॉन्सर्ट के बाद से निक जोनस की चिंता बढ़ गई है. अब कहीं लोग निक जोनस की सिक्योरिट पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, जोनर्स ब्रदर्स को उस वक्त अपना कॉन्सर्ट रोकना पड़ा, जब फैंस की भीड़ से किसी ने उनपर लेजर लाइट से निशाना साधा. लेजर लाइट फ्लॉन्ट करने वाले शख्स को शो से निकाला गया और फिर शो को दोबारा शुरू किया गया'.

बता दें, यह लेजर लाइट निक के माथे पर दिख रही थी, जोकि लाल रंग की थी. वहीं, जोनस ब्रदर्स ब्राजील नाम के एक एक्स हैंडल पेज ने लिखा है, दोस्तों सोशल मीडिया पर यह वीडियो हैं जो निक के एक फैन ने शेयर किया है, इस वीडियो में निक पर लाल लेजर लाइट से निशाना साधा गया, मानों निक इस घटना से खूब डर गए हैं, आपको क्या लगता है?. बता दें, इधर, निक और प्रियंका के फैंस उन्हें लेकर चिंता में आ गये हैं. बता दें, निक अभी पोलेंड के क्राको में कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : स्विटजरलैंड के Snowfall में पूरा हुआ था प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड ड्रीम, श्रीदेवी से है खास कनेक्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.