मुंबई: प्रियंका चोपड़ा, सिर्फ देश में ही नहीं, विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद एक्ट्रेस ने हॉलीवुड के कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपने एक्टिंग की प्रतिभा दिखा चुकी है. उनका टैलेंट ना केवल एक्टिंग में बल्कि लेखनी में देखी जा चुकी है. कुछ साल पहले उन्होंने एक बुक लिखी थी, जिसका नाम था- अनफिनिश्ड. अपनी इस बुक को लेकर वह काफी चर्चा में रहीं. अब उनकी यह बुक हिंदी वर्जन 'अभी बाकी है सफर' वर्ल्ड बुक फेयर 2024 का हिस्सा बनने जा रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने 12 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में उनके बुक 'अनफिनिश्ड' के हिंदी वर्जन 'अभी बाकी है सफर' की झलक देखी जा सकती हैं. बुक के फ्रंट पेज को साझा करते देसी गर्ल ने कैप्शन में लिखा है, ''अनफिनिश्ड' का हिंदी संस्करण 'अभी बाकी है सफर' अब वर्ल्ड बुक फेयर 2024 का हिस्सा है'.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा की किताब 'अनफिनिश्ड' 2021 में पब्लिश हुई थी. इसमें कुल 256 पेज है. प्रियंका ने इस किताब में अपने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में जिक्र किया है. इस किताब के जरिए उन्होंने अपने फैंस को बताया है कि एक मीडिल क्लास फैमिली से आने वाली लड़की किन परिस्थितियों का सामना करते हुए शौहरत तक पहुंचती है. उन्होंने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग के करियर का भी जिक्र किया है.
प्रियंका का वर्क फ्रंट
प्रियंका जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ हेड्स ऑफ स्टेट नाम के एक एक्शन थ्रिलर में स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी. बॉलीवुड में वापस आने की खबर है कि वह आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ 'जी ले जरा' में जुड़ सकती है. कुछ अन्य प्रोजेक्ट भी हैं जिनकी पुष्टि होनी बाकी है.