ETV Bharat / entertainment

WATCH : प्रियंका चोपड़ा ने पूरी की जॉन सीना स्टारर फिल्म की शूटिंग, 'देसी गर्ल' ने सेट से शेयर किए यादगार पल - Priyanka Chopra

Priyanka Chopra : ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक हॉलीवुड फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा रेसलर जॉन सीना संग दिखेंगी.

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा (priyankachopra- instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 12:43 PM IST

Updated : May 8, 2024, 1:12 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक और हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' की शूटिंग पूरी कर ली है. प्रियंका चोपड़ा ने आज 8 मई को खुद सोशल मीडिया पर आकर इसकी जानकारी दी है. 'ग्लोबल स्टार' ने फिल्म के शूटिंग सेट से तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा सा कैप्शन भी लिखा है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा पूर्व रेसलर जॉन सीना संग नजर आएंगी. फिल्म को इया नेशुलर ने डायरेक्ट किया है.

इस पोस्ट को शेयर कर प्रियंका ने लिखा है, 'और अब फिल्म की शूटिंग खत्म, लगभग एक साल हो गया है, खैर, बहुत कुछ हुआ, लेकिन अब हम यहां हैं, बीती रात मैंने फिल्म की शूटिंग खत्म की है और यहां काफी मजा आया और एकदम प्रोफेशनल माहौल रहा, ऐसा रेयर कॉम्बिनेशन कभी-कभी होता है, यह फिल्म बहुत आसान थी, क्योंकि एक्टर और क्रू हर दिन अपने A गेम के साथ तैयार होकर आते थे, ऐसे मैं इन सभी बड़े स्टार्स के साथ काम कर खुद सम्मानित महसूस कर रही हूं, उम्मीद है कि आपको भी यह फिल्म बहुत पसंद आएगी, यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, तुम मुझसे कब पूछते हो? मेरे वेतन ग्रेड से ऊपर, जोर-जोर से हंसना, आभार.

बता दें, फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' में प्रियंका चोपड़ा और जॉन सीना के अलावा इदरीस एल्बा, जैक क्वेड, कारला गुगिनो, स्टीफन रूट, पैडी कॉसिडिन, एंबर रोज रेवाह, रिचर्ड कायले, मार्क स्मिथ और स्टीवन क्री अहम रोल में नजर आने वाले हैं.

बता दें, प्रियंका चोपड़ा का हेड्स ऑफ स्टेट पांचवां हॉलीवुड प्रोजेक्ट है. इससे पहले प्रियंका फिल्म बेवॉच (2017), ए किड लाइक ए जैक (2018) , इज इंट रोमांटिक (2019), वी केन भी हीरोज (2020), द मैट्रिक्स रिसरेक्शन (2021)और पिछली बार फिल्म लव अगेन (2023) में नजर आई थीं. वहीं, विदेशी टीवी सीरीज क्वाटिको (2015-18), सीरीज सिटाडेल (2023) में भी प्रियंका को लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा गया था.

ये भी पढे़ं : यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एंबेसडर बनने पर करीना कपूर को प्रियंका चोपड़ा ने भेजीं विशेज, बोलीं- वेलकम टू द... - Priyanka Chopra Kareena Kapoor Khan

मुंबई : बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक और हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' की शूटिंग पूरी कर ली है. प्रियंका चोपड़ा ने आज 8 मई को खुद सोशल मीडिया पर आकर इसकी जानकारी दी है. 'ग्लोबल स्टार' ने फिल्म के शूटिंग सेट से तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा सा कैप्शन भी लिखा है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा पूर्व रेसलर जॉन सीना संग नजर आएंगी. फिल्म को इया नेशुलर ने डायरेक्ट किया है.

इस पोस्ट को शेयर कर प्रियंका ने लिखा है, 'और अब फिल्म की शूटिंग खत्म, लगभग एक साल हो गया है, खैर, बहुत कुछ हुआ, लेकिन अब हम यहां हैं, बीती रात मैंने फिल्म की शूटिंग खत्म की है और यहां काफी मजा आया और एकदम प्रोफेशनल माहौल रहा, ऐसा रेयर कॉम्बिनेशन कभी-कभी होता है, यह फिल्म बहुत आसान थी, क्योंकि एक्टर और क्रू हर दिन अपने A गेम के साथ तैयार होकर आते थे, ऐसे मैं इन सभी बड़े स्टार्स के साथ काम कर खुद सम्मानित महसूस कर रही हूं, उम्मीद है कि आपको भी यह फिल्म बहुत पसंद आएगी, यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, तुम मुझसे कब पूछते हो? मेरे वेतन ग्रेड से ऊपर, जोर-जोर से हंसना, आभार.

बता दें, फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' में प्रियंका चोपड़ा और जॉन सीना के अलावा इदरीस एल्बा, जैक क्वेड, कारला गुगिनो, स्टीफन रूट, पैडी कॉसिडिन, एंबर रोज रेवाह, रिचर्ड कायले, मार्क स्मिथ और स्टीवन क्री अहम रोल में नजर आने वाले हैं.

बता दें, प्रियंका चोपड़ा का हेड्स ऑफ स्टेट पांचवां हॉलीवुड प्रोजेक्ट है. इससे पहले प्रियंका फिल्म बेवॉच (2017), ए किड लाइक ए जैक (2018) , इज इंट रोमांटिक (2019), वी केन भी हीरोज (2020), द मैट्रिक्स रिसरेक्शन (2021)और पिछली बार फिल्म लव अगेन (2023) में नजर आई थीं. वहीं, विदेशी टीवी सीरीज क्वाटिको (2015-18), सीरीज सिटाडेल (2023) में भी प्रियंका को लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा गया था.

ये भी पढे़ं : यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एंबेसडर बनने पर करीना कपूर को प्रियंका चोपड़ा ने भेजीं विशेज, बोलीं- वेलकम टू द... - Priyanka Chopra Kareena Kapoor Khan
Last Updated : May 8, 2024, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.