मुंबई: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वालीं प्रियंका चोपड़ा अपने काम पर वापस लौट आई हैं. वापस आते ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' के शूटिंग के सेट से अपनी लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की हैं. बीते कुछ दिन पहले 'देसी गर्ल' ने अपने काम से छोटा-सा ब्रेक लिया था, जिसमें से उन्होंने अपनी फैमिली के साथ ऑस्ट्रेलिया में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. उसके बाद अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई आई. सारे काम खत्म करने के बाद एक्ट्रेस ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गई. अब उन्होंने 'द ब्लफ' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी हैं.
17 जुलाई को प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'द ब्लफ' के सेट के एक लेटेस्ट क्लिप शेयर की है. क्लिप में प्रियंका को उनके दाहिने हाथ के साथ देखते हैं जो घायल दिख रहा है. खासकर उनके नाखूनों से. हालांकि यह क्लिप पहली नजर में उनके फैंस को चिंताजनक लग सकती है, लेकिन यह नकली खून से किए गए मेकअप के अलावा और कुछ नहीं है. इस क्लिप को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मुझे लगता है मुझे मैनीक्योर की जरूरत है.'
इससे पहले भी प्रियंका चपोड़ा फिल्म के सेट से कई तस्वीरें शेयर कर चुकी है. फिल्म के सेट से अब तक जितनी भी झलकियां सामने आई है, उनसे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ बेहतरीन स्टंट, एक्शन और ड्रामा होने वाला है.
'द ब्लफ' के बारे में
'द ब्लफ' को फ्रैंक ई फ्लावर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी है, जो समुद्री डाकू है. इस महिला का किरदार प्रियंका चोपड़ा निभा रही हैं. फिल्म में देसी गर्ल के साथ कार्ल अर्बन, सफिया ओकले-ग्रीन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा और वेदांतन नायडू स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखेंगे.