ETV Bharat / entertainment

निक जोनास के कॉन्सर्ट में 'जीजू-जीजू' चिल्लाए फैंस, इमोशनल हुई प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- माय हार्ट... - निक जोनास मुंबई कॉन्सर्ट

Priyanka Chopra thanks to fans: प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड निक जोनास अपने भाईयों के साथ फिलहाल मुंबई में हैं जहां उन्होंने लोलापालूजा कॉन्सर्ट में शानदार परफॉर्मेंस दी. कॉन्सर्ट में लोगों ने निक को जीजू-जीजू कहकर पुकारा. जिस पर प्रियंका चोपड़ा इमोशनल हो गई और उनका इस पर रिस्पॉन्स आया है.

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 28, 2024, 4:29 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 5:11 PM IST

मुंबई: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड निक जोनास अपने भाईयों के साथ भारत आए हुए हैं, और उन्होंने मुंबई में लोलापालूजा कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस दी. उनके कॉन्सर्ट में गजब की भीड़ थी. जहां उनके फैंस ने उनके कॉन्सर्ट को खूब एंजॉय किया और भीड़ ने निक को जीजू जीजू कहकर पुकारा. इस पर प्रियंका चोपड़ा का इमोशनल रिएक्शन आया है. दरअसल प्रियंका भारत में निक को मिल रहे प्यार से इमोशनल हो गईं और उन्होंने अपनी स्टोरी पर निक के एक कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया जिसमें सब उन्हें जीजू कहकर चिल्ला रहे हैं.

Nick Jonas Concert
निक जोनास कॉन्सर्ट

प्रियंका ने स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,'मुझे काफी खुशी हुई यह देखकर, दिल से थैंक्यू मुंबई'. सोशलाइट नताशा पूनावाला ने बीते शनिवार की रात मुंबई में ग्रैंड वेलकम पार्टी रखी जो जोनास ब्रदर्स के लिए रखी थी. बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए, माधुरी दीक्षित, आनंद आहूजा, सोनम कपूर, भूमि पेडनेकर, मलाइका अरोड़ा, सुजैन खान, हुमा कुरैशी, अदिती राव हैदरी, ईशान खट्टर जैसे सितारे जोनास ब्रदर्स के इस कॉन्सर्ट में पहुंचे.

इसके साथ ही एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी कॉन्सर्ट में पहुंची. कॉन्सर्ट की स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा,'जीजाजी आ गए'. निक जोनास ने स्टेज पर किंग खान के साथ मान मेरी जान और एक्स आफ्टरलाइफ भी परफॉर्म किया. जिस पर फैंस ने जबरदस्त रिस्पॉन्स किया. लोगों ने जोनास ब्रदर्स के परफॉर्मेंस पर खूब तालियां और सीटीयां बजाईं. जोनास ब्रदर्स का इंडिया में यह पहला परफॉर्मेंस है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड निक जोनास अपने भाईयों के साथ भारत आए हुए हैं, और उन्होंने मुंबई में लोलापालूजा कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस दी. उनके कॉन्सर्ट में गजब की भीड़ थी. जहां उनके फैंस ने उनके कॉन्सर्ट को खूब एंजॉय किया और भीड़ ने निक को जीजू जीजू कहकर पुकारा. इस पर प्रियंका चोपड़ा का इमोशनल रिएक्शन आया है. दरअसल प्रियंका भारत में निक को मिल रहे प्यार से इमोशनल हो गईं और उन्होंने अपनी स्टोरी पर निक के एक कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया जिसमें सब उन्हें जीजू कहकर चिल्ला रहे हैं.

Nick Jonas Concert
निक जोनास कॉन्सर्ट

प्रियंका ने स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,'मुझे काफी खुशी हुई यह देखकर, दिल से थैंक्यू मुंबई'. सोशलाइट नताशा पूनावाला ने बीते शनिवार की रात मुंबई में ग्रैंड वेलकम पार्टी रखी जो जोनास ब्रदर्स के लिए रखी थी. बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए, माधुरी दीक्षित, आनंद आहूजा, सोनम कपूर, भूमि पेडनेकर, मलाइका अरोड़ा, सुजैन खान, हुमा कुरैशी, अदिती राव हैदरी, ईशान खट्टर जैसे सितारे जोनास ब्रदर्स के इस कॉन्सर्ट में पहुंचे.

इसके साथ ही एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी कॉन्सर्ट में पहुंची. कॉन्सर्ट की स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा,'जीजाजी आ गए'. निक जोनास ने स्टेज पर किंग खान के साथ मान मेरी जान और एक्स आफ्टरलाइफ भी परफॉर्म किया. जिस पर फैंस ने जबरदस्त रिस्पॉन्स किया. लोगों ने जोनास ब्रदर्स के परफॉर्मेंस पर खूब तालियां और सीटीयां बजाईं. जोनास ब्रदर्स का इंडिया में यह पहला परफॉर्मेंस है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 28, 2024, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.