ETV Bharat / entertainment

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने सेलिब्रेट किया फादर्स डे, दिल जीत लेंगी 'देसी गर्ल' की फैमिली ये तस्वीरें - Fathers Day 2024 - FATHERS DAY 2024

Priyanka Chopra and Nick Jonas : प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने सेलिब्रेट ने खूबसूरत अंदाज में मिलकर फादर्स डे सेलिब्रेट किया है और जमकर अपनी फैमिली की खूबसूरत और यादगार तस्वीरें शेयरी की हैं.

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 17, 2024, 10:10 AM IST

हैदराबाद : प्रियंका चोपड़ा अमेरिका अपनी ससुराल में फादर्स डे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर बॉलीवुड की देसी गर्ल ने पति निक जोनस की तस्वीर बेटी मालती, पिता संग अपनी तस्वीर और ससुर संग बेटी मालती की अलग-अलग तस्वीरें शेयर कर फादर्स डे विश किया है. वहीं, निक जोनस ने भी अपनी पिता और ससुर के साथ एक-एक तस्वीर शेयर कर फादर्स डे पर विश किया है.

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट (Priyanka Chopra - INSTAGRAM)
Priyanka Chopra
निक जोनस का पोस्ट (Nick Jonas - INSTAGRAM)

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने मनाया फादर्स डे

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक संग मालती की जो तस्वीर शेयर की है, वो बेहद क्यूट है. इस तस्वीर में निक जोनस बोटल से अपनी बेटे को दूध पिलाते दिख रहे हैं. बाप-बेटी की बॉन्ड वाली इस तस्वीर को शेयर कर निक ने लिखा है, मैं आपको और हमारी लिटिल गर्ल को बेहद प्यार करता हूं'. इस तस्वीर को री-शेयर कर प्रियंका ने लिखा है, जब भी बेटी के साथ आपको देखती हूं तेरी आंखें भर आती है, आप एक शानदार पिता और पति हैं. निक जोनस हैप्पी फादर्स डे.

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट (Priyanka Chopra - INSTAGRAM)
Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट (Priyanka Chopra - INSTAGRAM)

इधर, निक ने अपने ससुर और प्रियंका चोपड़ा के दिवंगत पिता अशोक चोपड़ा की तस्वीर शेयर कर उन्हें याद करते हुए फादर्स डे विश किया है और वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने ससुर संग बेटी माल्ती की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. निक और प्रियंका की तस्वीरों पर अब देसी और विदेशी फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

Priyanka Chopra
निक जोनस का पोस्ट (Nick Jonas - INSTAGRAM)

बता दें, बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में जमकर फादर्स डे मनाया गया है और लगभग सभी स्टार्स ने फादर्स डे पर अपने पिता संग तस्वीर शेयर कर उन्हें प्यार दिया है.

ये भी पढ़ें :

Happy Father's Day: आलिया भट्ट से लेकर अल्लू अर्जुन समेत इन साउथ-बॉलीवुड स्टार्स ने खास अंदाज में किया पिता को विश - Celebs On Fathers Day 2024


Father's Day 2024: अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए किया क्यूट फादर्स डे पोस्ट, फैंस ने किया रिएक्ट - Fathers Day 2024


क्या आपने देखा सैफ अली खान का 'नवाबी' फादर्स डे सेलिब्रेशन, करीना ने शेयर की झलक - Fathers Day 2024


हैदराबाद : प्रियंका चोपड़ा अमेरिका अपनी ससुराल में फादर्स डे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर बॉलीवुड की देसी गर्ल ने पति निक जोनस की तस्वीर बेटी मालती, पिता संग अपनी तस्वीर और ससुर संग बेटी मालती की अलग-अलग तस्वीरें शेयर कर फादर्स डे विश किया है. वहीं, निक जोनस ने भी अपनी पिता और ससुर के साथ एक-एक तस्वीर शेयर कर फादर्स डे पर विश किया है.

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट (Priyanka Chopra - INSTAGRAM)
Priyanka Chopra
निक जोनस का पोस्ट (Nick Jonas - INSTAGRAM)

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने मनाया फादर्स डे

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक संग मालती की जो तस्वीर शेयर की है, वो बेहद क्यूट है. इस तस्वीर में निक जोनस बोटल से अपनी बेटे को दूध पिलाते दिख रहे हैं. बाप-बेटी की बॉन्ड वाली इस तस्वीर को शेयर कर निक ने लिखा है, मैं आपको और हमारी लिटिल गर्ल को बेहद प्यार करता हूं'. इस तस्वीर को री-शेयर कर प्रियंका ने लिखा है, जब भी बेटी के साथ आपको देखती हूं तेरी आंखें भर आती है, आप एक शानदार पिता और पति हैं. निक जोनस हैप्पी फादर्स डे.

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट (Priyanka Chopra - INSTAGRAM)
Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट (Priyanka Chopra - INSTAGRAM)

इधर, निक ने अपने ससुर और प्रियंका चोपड़ा के दिवंगत पिता अशोक चोपड़ा की तस्वीर शेयर कर उन्हें याद करते हुए फादर्स डे विश किया है और वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने ससुर संग बेटी माल्ती की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. निक और प्रियंका की तस्वीरों पर अब देसी और विदेशी फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

Priyanka Chopra
निक जोनस का पोस्ट (Nick Jonas - INSTAGRAM)

बता दें, बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में जमकर फादर्स डे मनाया गया है और लगभग सभी स्टार्स ने फादर्स डे पर अपने पिता संग तस्वीर शेयर कर उन्हें प्यार दिया है.

ये भी पढ़ें :

Happy Father's Day: आलिया भट्ट से लेकर अल्लू अर्जुन समेत इन साउथ-बॉलीवुड स्टार्स ने खास अंदाज में किया पिता को विश - Celebs On Fathers Day 2024


Father's Day 2024: अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए किया क्यूट फादर्स डे पोस्ट, फैंस ने किया रिएक्ट - Fathers Day 2024


क्या आपने देखा सैफ अली खान का 'नवाबी' फादर्स डे सेलिब्रेशन, करीना ने शेयर की झलक - Fathers Day 2024


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.