हैदराबाद: निर्देशक एसएस राजामौली अपनी फिल्मों की मेगा कास्टिंग और प्री प्रोडक्शन के लिए जाने जाते हैं और यहां तक कि महेश बाबू के साथ उनकी अगली फिल्म, जिसका टेंपररी टाइटल एसएसएमबी 29 रखा गया है फिलहाल प्री-प्रोडक्शन से गुजर रही है, इस बात को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है कि लीड रोल के अलावा फिल्म में विलेन के लिए किसे कास्ट किया जाना चाहिए और अब इस प्रोजेक्ट से जुड़ने वाला नया नाम पृथ्वीराज सुकुमारन है.
आमिर खान को पृथ्वीराज ने किया रिप्लेस
रिपोर्ट्स के मुताबिक पृथ्वीराज ऑफिशियली तौर पर एक्शन-एडवेंचर फिल्म में विलेन का रोल निभाने जा रहे हैं. पहले खबरें आ रही थीं कि यह रोल बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान करने वाले थे. लेकिन अब पृथ्वीराज सुकुमारन उन्हें रिप्लेस करने जा रहे हैं. वे महेशबाबू के अपोजिट नजर आने वाले हैं. पृथ्वीराज एसएस राजामौली और महेश बाबू दोनों के साथ अपने पहले कोलेबोरेशन के लिए एक्साइटेड हैं. दिलचस्प बात यह है कि हाल तक फिल्म में विलेन के रूप में आमिर खान का नाम ही चर्चा में था. फिल्मी गलियारों में चल रही अफवाहों के बारे में एक रिपोर्ट दर्ज की थी कि आमिर से नेगेटिव रोल के लिए कॉन्टैक्ट किया गया था. यह अफवाह इस साल फिर से सामने आई, जब आमिर और राजामौली की मुंबई में मुलाकात भी हुई थी.
फिलहाल ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं
हालांकि एसएसएमबी 29 की टीम का कहना है कि जब तक राजामौली कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं करते, तब तक किसी भी अफवाह को सही नहीं माना जा सकता है. फिलहाल राजामौली कल्कि 2898 एडी में अपने कैमियो को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं महेश बाबू की पिछली रिलीज गुंटूर कारम थी.