मुंबई: बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. शायद ही कोई ऐसा दिन हो, जब वह अपने फैंस के लिए पोस्ट साझा नहीं करती हों. वह सोशल मीडिया पर अपनी और अपनी बेटी देवी के हर खास पल को शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इस इवेंट में उन्हें प्राइड ऑफ बंगाल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
रविवार (21 अप्रैल) को बिपाशा बसु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्राइड ऑफ बंगाल फंक्शन से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. इन तस्वीरों में वे कुछ लोगों के साथ पोज देती हुई दिख रही हैं. उन्होंने स्टोरी पर एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें उन्हें प्राइड ऑफ बंगाल के आइकॉनिक लेडी केटेगरी के लिए अवॉर्ड से सम्मानित करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'इस सम्मान के लिए थैंक्यू प्राइड ऑफ बंगाल.'
इस इवेंट के लिए बिपाशा ने रॉयल ब्लू कलर की साड़ी को चुना था. उन्होंने अपने बालों को बन में बांधते हुए उसे गजरा से सजाया था. मिनिमल मेकअप, बेबी पिंक लिप कलर, इयररिंग्स और ब्लू बिंदी से एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया था.
बिपाशा ने 2001 में हिट फिल्म 'अजनबी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने 50 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने 'राज', 'जिस्म', 'नो एंट्री', 'फिर हेरा फेरी', 'कॉर्पोरेट', 'बचना ऐ हसीनों' जैसी कई फिल्में की हैं. वह आखिरी बार 2015 में अपने पति-एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ हॉरर फिल्म अलोन में नजर आई थीं.