मुंबई: अनिल थडानी की एए फिल्म्स हिंदी बाजार में 4 मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया फिल्मों 'पुष्पा 2 द रूल', देवरा, कल्कि 2898एडी और गेम चेंजर के साथ थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन के लिए तैयार है. इन्हें पहले भी साउथ इंडियन फिल्मों की हिंदी रिलीज के साथ बड़ी सफलता मिली थी. इसीलिए इस बार भी कंपनी ने इन चार पैन इंडिया फिल्मों के थिएट्रिकल राइट्स खरीदे. वहीं हाल ही में पुष्पा 2 द रूल और देवरा के थिएट्रिकल राइट्स की कमाई सामने आई थी. जिसमें इन्होंने कई फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. वहीं अब प्रभास स्टारर कल्कि 2898AD के आंकड़ें भी सामने आ गए हैं. आइए जानते हैं कितने में बिके कल्कि के हिंदी थिएट्रिकल राइट्स...
अनिल थडानी ने इतने का किया एडवांस पेमेंट
आने वाली पैन इंडिया फिल्मों में सुपरस्टार प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी धूम मचा रही है और थडानी की एए फिल्म्स ने फिल्म को हिंदी में रिलीज करने के लिए थिएट्रिकल रिलीज के राइट्स हासिल करने के लिए वैजयंती मूवीज को भारी कीमत चुकाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल थडानी ने कल्कि के नॉर्थ इंडियन डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स हासिल करने के लिए 75 करोड़ रुपये का एडवांस पेमेंट किया है. उन्होंने इसके थिएट्रिकल राइट्स 100 करोड़ रूपये में खरीदे हैं.
पोस्टपोन हुई फिल्म की रिलीज डेट
कल्कि 2898 एडी नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और वैजयंती मूवीज के बैनर तले सी. असवानी दत्त द्वारा निर्मित है. साई-फाई एपिक में प्रभास लीड रोल प्ले करने जा रहे हैं. उनके अलावा इसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी भी खास रोल प्ले कर रहे हैं. यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिपोर्टों का कहना है कि तेलुगु राज्यों में इस तारीख के आसपास आम चुनाव के कारण इसे 31 मई या मीडिल जून तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. नई तारीख को लेकर जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जाएगा.