मुंबई : पूनम पांडे की मौत पर आगबबूला होने वालों में बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी का नाम भी शामिल हो गया है. स्टेंडअप कॉमेडियन ने बीती 2 फरवरी को एक्ट्रेस की मौत पर दुख जताया था और अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी थी. अब जब बिग बॉस 17 विनर को पता चला कि पूनम पांडे जिंदा है तो वह भड़क उठे और अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर एक्ट्रेस की पीआर टीम को अनाप-शनाप कहा है.
पूनम की पीआर टीम पर भड़के बिग बॉस विनर
वहीं, बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी ने बीते दिन पूनम का मौत पर दुख जताते हुए लिखा था, यह शॉकिंग हैं और इसे पचा पाना मुश्किल है, पूनम एक ग्रेट ह्यूमन बींग थी. अब जब मुनव्वर को पता चला कि पूनम जिंदा है तो वह लिखते हैं पूनम की पीआर टीम को कैंसर नहीं बवासीर हुआ है'.
बता दें, बीती 28 जनवरी को बिग बॉस 17 का फिनाले एपिसोड हुआ था. मुनव्वर ने खिताबी मुकाबले में को-कंटेस्टेंट और टीवी एक्टर अभिषेक कुमार को हराकर शो के 17वें सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की थी.
वहीं, मुनव्वर जब बिग बॉस 17 की ट्रॉफी लेकर अपने इलाके अपने फैंस के बीच गए तो उनके लिए डोंगरी का राजा के नाम के नारे लगे. मुनव्वर और उनके फैंस का यह नजारा देखने लायक था. मुनव्वर की जीत पर कई सेलेब्स और टीवी एक्टर ने उन्हें बधाई दी थी. वहीं, फिनाले से पहले मुनव्वर को फैंस के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स का भी सपोर्ट मिला था.
ये भी पढे़ं : WATCH: 'पूनम पांडे जिंदा है'...पर तिलमिलाईं राखी सावंत, बोलीं 'ड्रामा क्वीन' - ऐसे कोई करता है क्या |