मुंबई: पायल कपाड़िया ने कान्स में इतिहास रचा जब उनकी फिल्म, ऑल वी इमेजिन एज लाइट ने प्रसिद्ध फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित 'ले ग्रांड प्रिक्स' पुरस्कार जीता. यह 30 वर्षों में पहली बार हुआ कि किसी भारतीय फिल्म ने इसमें हिस्सा लिया और जीता भी. इस अचीवमेंट पर फिल्म इंडस्ट्री से कई सितारों ने बधाई संदेश भेजे. जिसके बाद हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है.
'देश को आप पर गर्व': पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने पायल को बधाई देने के लिए एक्स पर लिखा, '77 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट’ के लिए ग्रैंड प्रिक्स जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए भारत को पायल कपाड़िया पर गर्व है. एफटीआईआई की पूर्व छात्रा की यह अचीवमेंट वाकई काबिल ए तारीफ है. यह प्रतिष्ठित सम्मान न केवल उनकी क्रिएटीविटी को साबित करता है बल्कि भारतीय फिल्म मेकर्स की नई पीढ़ी को प्रेरित भी करता है.'
अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्ममेकर बनीं पायल
पायल की ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स जीता है. पायल ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म निर्माता हैं. फिल्म को पाल्मे डी'ओर के बाद फेस्टिवल का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला. उनकी फिल्म 30 वर्षों में पहली भारतीय फिल्म और किसी भारतीय महिला निर्देशक द्वारा पहली बार इस प्रतियोगिता में दिखाई जाने वाली फिल्म है. फेस्टिवल के आखिरी दिन आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में पायल फिल्म के कलाकारों कनी कुसरुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम के साथ मौजूद थीं. 23 मई को अपने प्रीमियर के बाद, फिल्म को आठ मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला था, जो फिल्म फेस्टिवल के इस एडिशन का सबसे लंबे स्टैंडिंग ओवेशंस में से एक है.