चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चेन्नई दौरे पर वेटरन एक्ट्रेस और पद्म विभूषण से सम्मानित वैजयंतीमाला से मुलाकात की. पीएम मोदी ने वैजयंतीमाला से अपनी इस खूबसूरत और यादगार मुलाकात की तस्वीरें एक्स (पहले ट्विटर) पर साझा की हैं. पीएम मोदी ने अपने इस पोस्ट में दिग्गज अभिनेत्री की तारीफ भी की है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. बता दें, वैजयंतीमाला गुजरे जमाने की स्टार एक्ट्रेस रह चुकी हैं और वह अपनी खूबसूरती और अदायगी के लिए आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं.
पीएम मोदी जताई खुशी
पीएम मोदी ने वैजयंतीमाला संग तस्वीरें शेयर कर अपने पोस्ट में लिखा है, चेन्नई में वैजयंतीमाला से मिलकर काफी खुश हूं, उन्हें हाल ही में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है और इंडियन सिनेमा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए पूरे देश में उनकी प्रशंसा हो रही है
बता दें, पीएम मोदी ने वैजयंतीमाला संग अपनी दो तस्वीरों को शेयर किया है. एक तस्वीर में वह वैजयंतीमाला को नमस्ते करते दिख रहे हैं और दूसरी तस्वीर में दोनों बातचीत कर रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में वैजयंतीमाला ने अयोध्या में भरतनाट्यम पर खास पेशकश दी थी. वैजयंतीमाला अपनी अदायगी के चलते अब तक पांच फिल्मफेयर और दो बीएफजेए पुरस्कार मिल जीत चुकी हैं.
वैजयंतीमाला का वर्कफ्रंट
बता दें, 75वें गणतंत्र दिवस से पहले वैजयंतीमाला को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. वैजयंतीमाला ने महज 16 साल की उम्र में तमिल फिल्म वाजकई से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वैजयंतीमाला ने पूरे इंडियन सिनेमा पर अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से राज किया. उनकी हिट फिल्मों में संगम, गंगा जमुना, अमरपाली शामिल है. 'मैं क्या राम मुझे बुड्डा मिल गया' सॉन्ग वैजयंतीमाला का है, जो कि राजकपूर की फिल्म संगम का है.