ETV Bharat / entertainment

दो के साथ प्यार, तीसरे ने गंवाई जान, तापसी पन्नू की 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का सस्पेंसिव ट्रेलर रिलीज - Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer - PHIR AAYI HASSEEN DILLRUBA TRAILER

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer OUT : तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल स्टारर 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का थ्रिलिंग और सस्पेंसिव आज ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Phir Aayi Hasseen Dillruba
फिर आई हसीना दिलरुबा (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 25, 2024, 11:29 AM IST

Updated : Jul 25, 2024, 12:01 PM IST

मुंबई : तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल स्टारर रोमांटिक थ्रिलर- सस्पेंसिव फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर आज 25 जुलाई को रिलीज हो गया है. 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर प्यार, धोखा और फिर मर्डर मिस्ट्री से लैस है. तापसी पन्नू एक बार फिर मर्डर के केस में फंसने के तैयार हैं. 'फिर आई हसीन दिलरुबा' आगामी 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. 'फिर आई हसीन दिलरुबा' साल 2021 में आई फिल्म 'हसीना दिलरुबा' का सीक्वल है. इसे जयप्रद देसाई ने डायरेक्ट किया है और इस बार फिल्म में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल की एंट्री हुई है.

संस्पेंसिव और थ्रिलिंग है ट्रेलर

फिर आई हसीन दिलरुबा के ट्रेलर की बात करें तो यह शुरू से ही अपने साथ जोड़ने की ताकत रखता है. तापसी एक बार फिर अपने 'रानी' के रोल मे बोल्ड अंदाज से कहर ढा रही हैं. इधर, रानी के पति के रोल में 'रिशू' (विक्रांत मैसी) का रोल काफी सस्पेंसिव है. रिशू और रानी की शादी के सीन ट्रेलर में दिख रहे हैं. वहीं, रिशू अपनी पत्नी रानी से कहता है कि उनकी जिंदगी में तीसरे शख्स की एंट्री नहीं होना चाहिए और वहीं अगले ही सीन में रानी की जिंदगी में अभिमन्यू (सनी कौशल) एक सीधे-सादे इंसान के रोल में रानी की जिंदगी में एंटर होता है, जो रानी के प्यार में पागल है.

वहीं, रानी, रिशू और अभिमन्यू की इस तिकड़ी में एक इंसान का मर्डर हो चुका है, और वो है फिल्म के पार्ट 1 में नील त्रिपाठी के रोल में दिखे हर्षवर्धन राणे. नील का मर्डर हुआ है, लेकिन उसकी डेड बॉडी नहीं मिली सिर्फ हाथ मिला है, जिसकी कलाई पर रानी का नाम लिखा है. अब पुलिस का सारा शक रानी (तापसी) पर है. पुलिस के रोल में नील के सगे चाचा जिमी शेरगिल है, जो रानी से पर्सनल लेवल पर पूछताछ करेंगे.

किसने किया नील का मर्डर?

अब फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा नील रहस्मयी मर्डर पर आकर टिकती है. आखिर किसने किया नील का मर्डर. क्या अपने प्यार के जाल में लोगों को फंसाने वाली रानी ने, या रानी के आस-पास भटकने वाले लोगों पर नजर रखने वाले उसके पति रिशू सक्सेना ने?. या फिर फिल्म में एक आम इंसान के रोल में दिख रहे अभिमन्यू (सनी कौशल) ने. इसका खुलासा आगामी 9 अगस्त को होगा. कनिका ढिल्लों ने फिल्म की कहानी को लिखा है. वह फिल्म की सह-निर्माता भी हैं.

इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, हिमांशु शर्मा, कृष्ण कुमार, शिव चन्ना और आनंद एल राय हैं. फिर आई हसीन दिलरुबा का सीक्वल पूरे तीन साल बाद आ रहा है. ऐसे में नेटफ्लिक्स पर एक फिर दर्शकों की भीड़ जुटने वाली है.

ये भी पढे़ं :

20 साल बाद साथ आई 'मर्डर' की इमरान हाशमी-मल्लिका शेरावत की जोड़ी, बी-टाउन पार्टी में शादी के बाद पहली बार दिखीं तापसी पन्नू- WATCH - Anand Pandit daughter wedding


WATCH: 'लाइट, म्यूजिक और कुछ क्रेजी डांस', तापसी-मैथियास की संगीत नाइट के लिए गजब की सजावट, डेढ़ माह बाद सामने आया वीडियो - Taapsee Pannu Mathias Boe sangeet

मुंबई : तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल स्टारर रोमांटिक थ्रिलर- सस्पेंसिव फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर आज 25 जुलाई को रिलीज हो गया है. 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर प्यार, धोखा और फिर मर्डर मिस्ट्री से लैस है. तापसी पन्नू एक बार फिर मर्डर के केस में फंसने के तैयार हैं. 'फिर आई हसीन दिलरुबा' आगामी 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. 'फिर आई हसीन दिलरुबा' साल 2021 में आई फिल्म 'हसीना दिलरुबा' का सीक्वल है. इसे जयप्रद देसाई ने डायरेक्ट किया है और इस बार फिल्म में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल की एंट्री हुई है.

संस्पेंसिव और थ्रिलिंग है ट्रेलर

फिर आई हसीन दिलरुबा के ट्रेलर की बात करें तो यह शुरू से ही अपने साथ जोड़ने की ताकत रखता है. तापसी एक बार फिर अपने 'रानी' के रोल मे बोल्ड अंदाज से कहर ढा रही हैं. इधर, रानी के पति के रोल में 'रिशू' (विक्रांत मैसी) का रोल काफी सस्पेंसिव है. रिशू और रानी की शादी के सीन ट्रेलर में दिख रहे हैं. वहीं, रिशू अपनी पत्नी रानी से कहता है कि उनकी जिंदगी में तीसरे शख्स की एंट्री नहीं होना चाहिए और वहीं अगले ही सीन में रानी की जिंदगी में अभिमन्यू (सनी कौशल) एक सीधे-सादे इंसान के रोल में रानी की जिंदगी में एंटर होता है, जो रानी के प्यार में पागल है.

वहीं, रानी, रिशू और अभिमन्यू की इस तिकड़ी में एक इंसान का मर्डर हो चुका है, और वो है फिल्म के पार्ट 1 में नील त्रिपाठी के रोल में दिखे हर्षवर्धन राणे. नील का मर्डर हुआ है, लेकिन उसकी डेड बॉडी नहीं मिली सिर्फ हाथ मिला है, जिसकी कलाई पर रानी का नाम लिखा है. अब पुलिस का सारा शक रानी (तापसी) पर है. पुलिस के रोल में नील के सगे चाचा जिमी शेरगिल है, जो रानी से पर्सनल लेवल पर पूछताछ करेंगे.

किसने किया नील का मर्डर?

अब फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा नील रहस्मयी मर्डर पर आकर टिकती है. आखिर किसने किया नील का मर्डर. क्या अपने प्यार के जाल में लोगों को फंसाने वाली रानी ने, या रानी के आस-पास भटकने वाले लोगों पर नजर रखने वाले उसके पति रिशू सक्सेना ने?. या फिर फिल्म में एक आम इंसान के रोल में दिख रहे अभिमन्यू (सनी कौशल) ने. इसका खुलासा आगामी 9 अगस्त को होगा. कनिका ढिल्लों ने फिल्म की कहानी को लिखा है. वह फिल्म की सह-निर्माता भी हैं.

इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, हिमांशु शर्मा, कृष्ण कुमार, शिव चन्ना और आनंद एल राय हैं. फिर आई हसीन दिलरुबा का सीक्वल पूरे तीन साल बाद आ रहा है. ऐसे में नेटफ्लिक्स पर एक फिर दर्शकों की भीड़ जुटने वाली है.

ये भी पढे़ं :

20 साल बाद साथ आई 'मर्डर' की इमरान हाशमी-मल्लिका शेरावत की जोड़ी, बी-टाउन पार्टी में शादी के बाद पहली बार दिखीं तापसी पन्नू- WATCH - Anand Pandit daughter wedding


WATCH: 'लाइट, म्यूजिक और कुछ क्रेजी डांस', तापसी-मैथियास की संगीत नाइट के लिए गजब की सजावट, डेढ़ माह बाद सामने आया वीडियो - Taapsee Pannu Mathias Boe sangeet

Last Updated : Jul 25, 2024, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.