पटनाः बिहार की राजधानी पटना की गलियों में पलने-बढ़नेवाले सोनू कुमार ने अपनी प्रतिभा के दम पर ऊंची छलांग लगाई है और अब वो सेलिब्रेटी बननेवाले हैं. जी हां, 13 साल के सोनू कुमार जल्द ही बॉलीवुड फिल्म निशांची में नजर आएंगे. मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और सोनू कुमार इसमें हीरो के बचपन का किरदार निभाते नजर आएंगे.
अप्रैल महीने में हुआ ऑडिशनः अपनी अभिनय प्रतिभा के दम पर फिल्म का हिस्सा बननेवाले सोनू कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि "फिल्म के लिए मैंने और मेरे कई दोस्तों ने इसी साल अप्रैल महीने में ऑडिशन दिया था. सेलेक्शन के बाद मुझे लखनऊ बुलाया गया और लखनऊ में ही शूटिंग हुई."
साइंसिस्ट बनना चाहते थे, अब फिल्मों में दिखाएंगे जलवाः सोनू कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि "हर बच्चे का सपना होता है कि वो पढ़-लिखकर कोई मुकाम हासिल करे. मैं भी साइंटिस्ट बनना चाहता था, लेकिन अब राह बदल गयी है और मैं अब फिल्मों में ही अपना करियर बनाना चाहता हूं.
"मैं साइंस को लेकर के आगे बढ़ना चाहता था. जब मैंने पहली बार अपने घर में टीवी पर सिनेमा देखा तो मुझे ऐसा लगा कि मैं भी टीवी पर आ सकता हूं ,लोग मुझे भी देखेंगे. यहीं से हीरो बनने का ख्वाब देखने लगा. इसके बाद मैंने किलकारी में एक्टिंग के लिए एडमिशन लिया और पिछले 4 साल से अभिनय की बारीकियां सीख रहा हूं"- सोनू कुमार, बाल कलाकार
'निशांची' की शूटिंग में खूब मजा आयाः' सोनू कुमार ने बताया कि फिल्म की शूटिंग का अनुभव काफी रोमांचक रहा और हीरो के बचपन की भूमिका में बड़ा मजा आया. मुझे जो भी सिखाया जाता था उसे मैं बिना रीटेक के ही कर रहा था. वहां जितने लोग भी थे, सबने मेरी एक्टिंग की तारीफ की."
'बस हीरो बनने का ख्वाब हैः' सोनू ने कहा कि "एक्टिंग की हरेक विधा को मैं बखूबी निभा सकता हूं. गाना गाना, डांस करना या डायलॉग्स बोलना हो, मैं तमाम चीजें आसानी से कर लेता हूं. इसलिए हीरो बनने के लिए जितना भी संघर्ष करना होगा मैं करूंगा और बॉलीवुड में बिहार की प्रतिभा का लोहा मनवाऊंगा."
ई-रिक्शा चलाते हैं सोनू के पिताः सोनू कुमार के पिता अवधेश कुमार यादव ई-रिक्शा चलाते हैं, वहीं सोनू के बड़े भाई करण कुमार आकाशवाणी पटना में हर रविवार को कंपीयर के तौर पर प्रोग्राम प्रस्तुत करते हैं और बाकी समय में अंडे की दुकान चलाते हैं. कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बीच भी अपनी प्रतिभा के दम पर सोनू कुमार ने जो सफलता हासिल की है, उसके बाद तो यही कहा जा सकता है- जियो हो, बिहार के लाला !