हैदराबाद: भारतीय महिला रेस्लर विनेश फोगट को पेरिस 2024 ओलंपिक से डिसक्वालिफाई करने पर अनुष्का शर्मा और सारा अली खान ने निराशा व्यक्त किया है. उन्होंने रेस्लर का हौसला बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर एक नोट साझा किया है. इससे पहले आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, स्वरा भास्कर, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, तापसी पन्नू समेत कई सेलेब्स विनेश के सपोर्ट के लिए आगे आए.
विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई और रिटारमेंट अनाउंसमेंट से अनुष्का शर्मा का दिल टूट गया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर विनेश के लिए एक स्पेशल नोट साझा किया है, जिसमें लिखा है, 'हम सभी दुखी हैं, लेकिन मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि आप किस दौर से गुजर रही होंगी. आप एक सच्ची चैंपियन हैं. आप हमें एक भारतीय के रूप में गौरवान्वित करती हैं. दुनिया फिर से आपका जश्न मनाएगी.'
सारा अली खान
वहीं, सारा अली खान भी विनेश को सपोर्ट करने के लिए आगे आई है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विनेश की एक तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, विनेश फोगाट, 'आप हम सभी के लिए एक सच्ची चैंपियन हो. आप पर हमें गर्व है.'
करण जौहर
फिल्म मेकर ने विनेश फोगाट के लिए एक जोशीला मैसेज साझा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रेस्लर के लिए लिखा है, 'विनेश फोगट ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. उनकी दृढ़ता, उनकी ताकत और उनकी अपराजेय की भावना ही उनका मेडल है. यह गोल्ड है. लीजेंड. पीरियड.' अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, वरुण धवन, सोनू सूद, समेत कई सितारों ने विनेश फोगाट का हौसला बुलंद करने की कोशिश की है.
विनेश ने रिटायरमेंट का किया एलान
पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने गुरुवार (8 अगस्त) तड़के रेस्लिंंग से रिटायरमेंट का एलान किया. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने रिटायरमेंट का एलान करते हुए एक दिल तोड़ देने वाला मैसेज पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.'
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट का मैच
महिला कुश्ती के 50 किग्रा केटेगरी के पहले राउंड में 10 सेकंड पहले वापसी करते हुए विनेश ने चैंपियन युई सुसाकी को मात दी. इसके बाद, उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ओक्साना लिवाच को हराया और सेमीफाइनल में युस्नेलिस गुजमान लोपेज को शिखस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.