हैदराबाद: पेरिस ओलंपिक 2024 से भारतीय महिला रेस्लर विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई कर दिया गया है. बीते मंगलवार को विनेश ने महिला कुश्ती के वुमन फ्रीस्टाइल 50 किग्रा केटेगरी के सेमीफाइनल में क्यूबा की खिलाड़ी को शिखस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की. लेकिन, फाइनल मैच के कुछ घंटे पहले खबर आई कि विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई कर दिया है. इसका कारण विनेश का वजन बताया गया है. इस बुरी खबर से पूरे देशवासियों का दिल टूट गया है. इस बुरे समय में फिल्मी सितारों ने रेस्लर का हौसला बढ़ाने और सांत्वना देने की कोशिश की है.
आलिया भट्ट
बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया है. उन्होंने स्टोरी पर विनेश के लिए पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'विनेश फोगट आप पूरे देश के लिए इंस्पिरेशन हो. कोई भी चीज आपकी दृढ़ता, आपकी हिम्मत और आपके द्वारा इतिहास रचने के लिए झेली गई कठिनाइयों को नहीं छीन सकती. आज आप कह सकती हैं कि आपका दिल टूटा है. आप अकेली नहीं है, आपके साथ हमारा भी दिल टूटा है. लेकिन आप सोना हो. आप लोहा हो और आप स्टील हो. और कोई भी आप से यह चीजें छीन नहीं सकता. युगों से चैंपियन. आप जैसा कोई नहीं है.'
करीना कपूर और मलाइका
विनेश को डिसक्वालिफाई करने पर करीना कपूर ने दुख जताया है. उन्होंने रेस्लर की अब तक के परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'विनेश फोगाट लिविंग लीडेंज पेरिस ओलंपिक 2024.' वहीं, बेबो की बेस्ट फ्रेंड-एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने लिखा है, यह हार्टब्रेकिंग है. लेकिन आप एक सच्ची फाइटर हो.
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने लिखा है, 'आप विनर हो, बस. यह आपकी अद्भुत अचीवमेंट्स, आपकी लेगसी, आपके नाम को कम नहीं करेगा. आपकी मेहनत और समर्पण ने हमें विश्व मंच पर ला खड़ा किया है. और इसके लिए हम विनम्रतापूर्वक आपका धन्यवाद करते हैं. भारत आपके साथ है. भारत आपका धन्यवाद करता है.' इनके अलावा रणवीर सिंह, वरुण धवन, अनन्या पांडे, सोनाली बेंद्रे समेत कई सितारों ने विनेश का हौसला बढ़ाया है.
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'यह बहुत आश्चर्यजनक है और बड़ा अजीब सा भी लगता है कि 100 ग्राम की वजह से वो अयोग्य हो गई. कितना महत्व है अपना वजन को ठीक से रखना. हम सब को इसे एक अच्छा सीख मिलना चाहिए सब कलाकारों को, महिलाओं को सबको. 100 ग्राम भी बहुत मायने रखता है. हमें उसके लिए बहुत दुख हो रहा है.' मैं चाहती हूं कि वह जल्दी से 100 ग्राम वजन कम कर ले, लेकिन मिलेगा नहीं अभी.'
VIDEO | " it is very surprising, and it feels strange that she was disqualified for being 100 gm overweight. it is important to keep the weight in check. it is a lesson for all of us. i wish she should lose that 100 gm quickly but she would not get an opportunity," says bjp leader… pic.twitter.com/9vFyl91Dll
— Press Trust of India (@PTI_News) August 7, 2024
सिद्धार्थ मल्होत्रा
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पेरिस ओलंपिक में रेस्लर विनेश फोगाट के फाइनल में अयोग्य घोषित होने पर कहा, 'यह निराशाजनक है, वह हमारे लिए गोल्ड मेडल की कुंजी थी, अभी भी अधिक जानकारी का इंतजार है. उम्मीद है कि वह सिल्वर मेडल पदक जीतेगी. तो हां, अभी भी उसके लिए उत्साह है, उम्मीद है कि उसे फाइनल खेलने का मौका मिलेगा.'
VIDEO | " it's disheartening, she was our key to gold, still waiting for more information. hopefully, she gets the silver. so yes, still rooting for her, hopefully she gets a chance to play final," says bollywood actor sidharth malhotra (@SidMalhotra) on disqualification of… pic.twitter.com/bEGfARxzZk
— Press Trust of India (@PTI_News) August 7, 2024
ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट का मैच
महिला कुश्ती के 50 किग्रा केटेगरी के पहले राउंड में 10 सेकंड पहले वापसी करते हुए विनेश ने चैंपियन युई सुसाकी को मात दी. इसके बाद, उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ओक्साना लिवाच को हराया और सेमीफाइनल में युस्नेलिस गुजमान लोपेज को शिखस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.