ETV Bharat / entertainment

किसी ने कहा 'गोल्ड-आयरन वुमन', तो कोई बोला 'ट्रू फाइटर', विनेश फोगाट के सपोर्ट में आईं आलिया समेत ये हसीनाएं - Vinesh Phogat Disqualified

Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल से विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. इससे सभी देशवासियों का दिल टूट गया है. इस बुरे दौर में फिल्मी सितारे रेस्लर का हौसला बढ़ाने के लिए आगे आए हैं. हाल ही में आलिया भट्ट, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा

Vinesh Phogat disqualified
विनेश फोगाट डिसक्वालिफाइ पर सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 7, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 4:50 PM IST

हैदराबाद: पेरिस ओलंपिक 2024 से भारतीय महिला रेस्लर विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई कर दिया गया है. बीते मंगलवार को विनेश ने महिला कुश्ती के वुमन फ्रीस्टाइल 50 किग्रा केटेगरी के सेमीफाइनल में क्यूबा की खिलाड़ी को शिखस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की. लेकिन, फाइनल मैच के कुछ घंटे पहले खबर आई कि विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई कर दिया है. इसका कारण विनेश का वजन बताया गया है. इस बुरी खबर से पूरे देशवासियों का दिल टूट गया है. इस बुरे समय में फिल्मी सितारों ने रेस्लर का हौसला बढ़ाने और सांत्वना देने की कोशिश की है.

आलिया भट्ट
बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया है. उन्होंने स्टोरी पर विनेश के लिए पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'विनेश फोगट आप पूरे देश के लिए इंस्पिरेशन हो. कोई भी चीज आपकी दृढ़ता, आपकी हिम्मत और आपके द्वारा इतिहास रचने के लिए झेली गई कठिनाइयों को नहीं छीन सकती. आज आप कह सकती हैं कि आपका दिल टूटा है. आप अकेली नहीं है, आपके साथ हमारा भी दिल टूटा है. लेकिन आप सोना हो. आप लोहा हो और आप स्टील हो. और कोई भी आप से यह चीजें छीन नहीं सकता. युगों से चैंपियन. आप जैसा कोई नहीं है.'

Vinesh Phogat disqualified
विनेश फोगाट डिसक्वालिफाइ पर सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं (Instagram)

करीना कपूर और मलाइका
विनेश को डिसक्वालिफाई करने पर करीना कपूर ने दुख जताया है. उन्होंने रेस्लर की अब तक के परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'विनेश फोगाट लिविंग लीडेंज पेरिस ओलंपिक 2024.' वहीं, बेबो की बेस्ट फ्रेंड-एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने लिखा है, यह हार्टब्रेकिंग है. लेकिन आप एक सच्ची फाइटर हो.

परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने लिखा है, 'आप विनर हो, बस. यह आपकी अद्भुत अचीवमेंट्स, आपकी लेगसी, आपके नाम को कम नहीं करेगा. आपकी मेहनत और समर्पण ने हमें विश्व मंच पर ला खड़ा किया है. और इसके लिए हम विनम्रतापूर्वक आपका धन्यवाद करते हैं. भारत आपके साथ है. भारत आपका धन्यवाद करता है.' इनके अलावा रणवीर सिंह, वरुण धवन, अनन्या पांडे, सोनाली बेंद्रे समेत कई सितारों ने विनेश का हौसला बढ़ाया है.

Vinesh Phogat disqualified
विनेश फोगाट डिसक्वालिफाइ पर सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं (Instagram)

हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'यह बहुत आश्चर्यजनक है और बड़ा अजीब सा भी लगता है कि 100 ग्राम की वजह से वो अयोग्य हो गई. कितना महत्व है अपना वजन को ठीक से रखना. हम सब को इसे एक अच्छा सीख मिलना चाहिए सब कलाकारों को, महिलाओं को सबको. 100 ग्राम भी बहुत मायने रखता है. हमें उसके लिए बहुत दुख हो रहा है.' मैं चाहती हूं कि वह जल्दी से 100 ग्राम वजन कम कर ले, लेकिन मिलेगा नहीं अभी.'

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने पेरिस ओलंपिक में रेस्लर विनेश फोगाट के फाइनल में अयोग्य घोषित होने पर कहा, 'यह निराशाजनक है, वह हमारे लिए गोल्ड मेडल की कुंजी थी, अभी भी अधिक जानकारी का इंतजार है. उम्मीद है कि वह सिल्वर मेडल पदक जीतेगी. तो हां, अभी भी उसके लिए उत्साह है, उम्मीद है कि उसे फाइनल खेलने का मौका मिलेगा.'

ranveer singh
विनेश फोगाट पर रणवीर सिंह की प्रतिक्रिया (Instagram)
varun dhawan
विनेश फोगाट पर वरुण धवन की प्रतिक्रिया (Instagram)

ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट का मैच
महिला कुश्ती के 50 किग्रा केटेगरी के पहले राउंड में 10 सेकंड पहले वापसी करते हुए विनेश ने चैंपियन युई सुसाकी को मात दी. इसके बाद, उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ओक्साना लिवाच को हराया और सेमीफाइनल में युस्नेलिस गुजमान लोपेज को शिखस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: पेरिस ओलंपिक 2024 से भारतीय महिला रेस्लर विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई कर दिया गया है. बीते मंगलवार को विनेश ने महिला कुश्ती के वुमन फ्रीस्टाइल 50 किग्रा केटेगरी के सेमीफाइनल में क्यूबा की खिलाड़ी को शिखस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की. लेकिन, फाइनल मैच के कुछ घंटे पहले खबर आई कि विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई कर दिया है. इसका कारण विनेश का वजन बताया गया है. इस बुरी खबर से पूरे देशवासियों का दिल टूट गया है. इस बुरे समय में फिल्मी सितारों ने रेस्लर का हौसला बढ़ाने और सांत्वना देने की कोशिश की है.

आलिया भट्ट
बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया है. उन्होंने स्टोरी पर विनेश के लिए पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'विनेश फोगट आप पूरे देश के लिए इंस्पिरेशन हो. कोई भी चीज आपकी दृढ़ता, आपकी हिम्मत और आपके द्वारा इतिहास रचने के लिए झेली गई कठिनाइयों को नहीं छीन सकती. आज आप कह सकती हैं कि आपका दिल टूटा है. आप अकेली नहीं है, आपके साथ हमारा भी दिल टूटा है. लेकिन आप सोना हो. आप लोहा हो और आप स्टील हो. और कोई भी आप से यह चीजें छीन नहीं सकता. युगों से चैंपियन. आप जैसा कोई नहीं है.'

Vinesh Phogat disqualified
विनेश फोगाट डिसक्वालिफाइ पर सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं (Instagram)

करीना कपूर और मलाइका
विनेश को डिसक्वालिफाई करने पर करीना कपूर ने दुख जताया है. उन्होंने रेस्लर की अब तक के परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'विनेश फोगाट लिविंग लीडेंज पेरिस ओलंपिक 2024.' वहीं, बेबो की बेस्ट फ्रेंड-एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने लिखा है, यह हार्टब्रेकिंग है. लेकिन आप एक सच्ची फाइटर हो.

परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने लिखा है, 'आप विनर हो, बस. यह आपकी अद्भुत अचीवमेंट्स, आपकी लेगसी, आपके नाम को कम नहीं करेगा. आपकी मेहनत और समर्पण ने हमें विश्व मंच पर ला खड़ा किया है. और इसके लिए हम विनम्रतापूर्वक आपका धन्यवाद करते हैं. भारत आपके साथ है. भारत आपका धन्यवाद करता है.' इनके अलावा रणवीर सिंह, वरुण धवन, अनन्या पांडे, सोनाली बेंद्रे समेत कई सितारों ने विनेश का हौसला बढ़ाया है.

Vinesh Phogat disqualified
विनेश फोगाट डिसक्वालिफाइ पर सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं (Instagram)

हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'यह बहुत आश्चर्यजनक है और बड़ा अजीब सा भी लगता है कि 100 ग्राम की वजह से वो अयोग्य हो गई. कितना महत्व है अपना वजन को ठीक से रखना. हम सब को इसे एक अच्छा सीख मिलना चाहिए सब कलाकारों को, महिलाओं को सबको. 100 ग्राम भी बहुत मायने रखता है. हमें उसके लिए बहुत दुख हो रहा है.' मैं चाहती हूं कि वह जल्दी से 100 ग्राम वजन कम कर ले, लेकिन मिलेगा नहीं अभी.'

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने पेरिस ओलंपिक में रेस्लर विनेश फोगाट के फाइनल में अयोग्य घोषित होने पर कहा, 'यह निराशाजनक है, वह हमारे लिए गोल्ड मेडल की कुंजी थी, अभी भी अधिक जानकारी का इंतजार है. उम्मीद है कि वह सिल्वर मेडल पदक जीतेगी. तो हां, अभी भी उसके लिए उत्साह है, उम्मीद है कि उसे फाइनल खेलने का मौका मिलेगा.'

ranveer singh
विनेश फोगाट पर रणवीर सिंह की प्रतिक्रिया (Instagram)
varun dhawan
विनेश फोगाट पर वरुण धवन की प्रतिक्रिया (Instagram)

ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट का मैच
महिला कुश्ती के 50 किग्रा केटेगरी के पहले राउंड में 10 सेकंड पहले वापसी करते हुए विनेश ने चैंपियन युई सुसाकी को मात दी. इसके बाद, उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ओक्साना लिवाच को हराया और सेमीफाइनल में युस्नेलिस गुजमान लोपेज को शिखस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 7, 2024, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.