मुंबई: इंडियन सिनेमा और ग्लोबल ब्यूटी के लिए खास पल होने वाला है क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस साल पेरिस फैशन वीक में डेब्यू करने जा रही हैं. फैशन वीक में वह ऐश्वर्या राय बच्चन, हॉलीवुड एक्ट्रेस केंडल जेनर जैसी हस्तियों को ज्वाइन करेंगी. वह 24 सितंबर को प्लेस डी लोपेरा के रनवे पर अपने ग्लैमरस का अवतार दिखाएंगी.
पेरिस फैशन वीक 2024 का जश्न 23 सिंतबर से शुरू होगा, जोकि 1 अक्टूबर 2024 तक चलेगा. इस साल फैशन वीक के रनवे का थीम 'वॉक योर वर्थ' रखा गया है. इस बड़े इवेंट का लक्ष्य है- महिला सशक्तिकरण और सिस्टरहुड को सेलिब्रेट करना.
ये हसीनाएं होंगी शामिल
पेरिस फैशन वीक 2024 में आलिया भट्ट के अलावा, बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना ऐश्वर्या राय बच्चन, लीला बेख्ती, जेन फोंडा, मैरी बोचेट, सिंडी ब्रुना, लूमा ग्रोथ, वियोला डेविस, केंडल जेनर, लिया केबेडे, ईवा लोंगोरिया, अजा नाओमी किंग, एंडी मैकडॉवेल, बीट्राइस विओ, यिसुल्ट समेत कई हसीनाएं भी शामिल होंगी.
लोरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर आलिया भट्ट ने पेरिस फैशन वीक के बारे में अपना ओपिनियन साझा किया. उन्होंने कहा, 'पहली बार हमेशा कुछ खास होता है, और पेरिस फैशन वीक में लोरियल पेरिस के साथ ले डेफाइल के लिए वॉक करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है. ऐसी इंस्पायरिंग, शक्तिशाली और आत्मविश्वासी महिलाओं के बीच होना मेरे लिए गर्व का पल है और मैं इस स्टेज पर उनके साथ शामिल होने का इंतजार नहीं कर सकती, जो बहनचारे और सशक्तिकरण का जश्न मनाते हैं'.
आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जिगरा' की तैयारी में व्यस्त है. 8 सितंबर को मेकर्स ने फिल्म का धांसू ट्रेलर जारी किया. ट्रेलर में आलिया के किरदार को देखने के बाद फैंस उनकी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के अलावा आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखेंगे. आलिया की झोली में फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' भी है.