मुंबई: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक पैनल चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है. दोनों को एक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है. दोनों लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में स्पीच देंगे और अपना अनुभव भी शेयर करेंगे. यह सम्मेलन 9 मार्च को होना है. जहां स्पीच देने वाले वह पहले कपल बन जाएंगे. इस जोड़े की पहली मुलाकात आईसीसी यंग लीडर्स फोरम में हुई थी.
बता दें कि परिणीति ने राघव के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में डिटेल शेयर करते हुए बताया कि हमारी पहली मुलाकात आईसीसी यंग लीडर्स फोरम में हुई थी. यहां हम दोनों को अपने-अपने क्षेत्रों में बेस्ट काम के लिए सम्मानित किया जा रहा था. उन्हें राजनीति के लिए और मुझे मनोरंजन के लिए सम्मानित किया गया. हम दोनों लंदन में उस कार्यक्रम में मिले थे और इसके बाद हम लोग गणतंत्र दिवस पर सुबह-सुबह नाश्ते के लिए फिर से साथ मिले थे.
एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे याद है मैं बहुत फिल्मी लग रहा हूं लेकिन आपको इस पर विश्वास करना होगा, मैं वास्तव में सच बोल रहा हूं. मैं उसके साथ बैठी और शायद आधे घंटे या 40 मिनट या नाश्ते के समय जो भी समय हो और मुझे लगा कि यही आदमी है जिससे मुझे शादी करनी है. हालांकि, मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मुझे उनके बारे में कुछ भी नहीं पता था. मुझे नहीं पता था कि वह कितने साल के हैं, उनकी शादी हुई है या नहीं... क्योंकि मैंने कभी राजनीति में रूचि नहीं ली.
परिणीति और राघव ने उदयपुर में 24 सितंबर को शादी की थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. इस बीच परिणीति के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'अमर सिंह चमकीला' में दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो लोकप्रिय पंजाबी गायकों अमरजोत कौर और अमर सिंह चमकीला के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां परिणीति अमरजोत का किरदार निभाएंगी, वहीं दिलजीत चमकीला के किरदार में नजर आएंगे.