मुंबई : देश की माया नगरी मुंबई में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में वोटिंग जारी है. यहां बॉलीवुड सितारे वोट डालने पहुंच रहे हैं. कई स्टार्स के वोट डालने के बाद अब पेरेंट्स बनने जा रहे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने वोट डाला है. रणवीर और दीपिका पादुकोण यहां मैचिंग कॉस्ट्यूम में मुंबई में वोट डालने पहुंचे हैं. रणवीर और दीपिका को ब्लू और व्हाइट आउफिट में ट्यूनिंग करते देखा जा रहा है. कपल मुंबई वोटिंग बूथ पर अपनी ब्लैक कलर की चमचमाती कार से पहुंचा है. वहीं. रणवीर सिंह ने अपनी स्टार प्रेग्नेंट वाइफ के लिए कार का दरवाजा खोला.
'विदेशी' दीपिका ने डाला वोट
वहीं, ओवरसाइज व्हाइट कलर शर्ट में कार से बाहर निकलीं दीपिका पादुकोण का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. दीपवीर के फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. बता दें, दीपिका पादुकोण का जन्म डेनमार्क के कोपेहेगन में हुआ है, लेकिन एक्ट्रेस के पास इंडियन पास पोर्ट है. ऐसे में दीपिका पादुकोण को भारत में चुनाव में वोटिंग करने का अधिकार है.
कब मां बनेंगी दीपिका पादुकोण ?
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बीती 23 फरवरी को अपने फैंस को प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दी थी. साथ ही बताया था कि कपल पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहा हैं. वहीं, दीपिका ने बताया था कि वह अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं, जो सितंबर 2024 में आ रहा है. इस गुडन्यूज के बाद फैंस और सेलेब्स के बीच यह खबर आग की तरह फैल गई थी.
6 साल बाद मां बनने जा रहीं दीपिका
दीपिका की इस गुडन्यूज पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने शुभकमानाएं भेजी थी. बता दें, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी (2018) के 6 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. ऐसे में स्टार कपल के फैंस को सितंबर 2024 का इंतजार है.
ये भी पढ़ें : |