मुंबई: बिग बॉस सीजन 9 के मशहूर कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला इन दिनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की तैयारी में हैं. कपल अपने पहले नन्हे बच्चे के लिए तैयारियों में व्यस्त है. हाल ही में प्रिंस नरूला और युविका ने बेबी शावर ने का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कपल के कई दोस्त शामिल हुए.
प्रिंस नरूला और युविका के बेबी शावर से कई वीडियो सामने आए हैं. 7 अगस्त, 2024 को युविका की बेबी शावर का कार्यक्रम हुआ. इस स्पेशल प्रोग्राम में होने वाली मां ने खूबसूरत व्हाइट कलर का फ्रॉक पहना था. इसमें ऑफ-शोल्डर स्लीव्स के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन थी. ड्रेस की एक और खासियत पीछे की तरफ एक बड़ा सा बो था. युविका अपने बालों को एक पिंक कलर के बो से सजाया था. युविका के लुक को ग्लैमरस मेकअप और घने घुंघराले बालों ने और भी निखार दिया था. वहीं, प्रिंस के लुक की बात करें तो टीवी एक्टर ने व्हाइट पैंट के साथ ब्लू कलर की शर्ट पहनी थी.
बेबी शॉवर की एक और खास बात यह थी कि उनका प्यारा सा पेट डॉग गोगो. युविका जब वेन्यू पर पहुंची तो उनकी गोद में उनका पेट डॉग गोगो को देखा गया. गोगो उनसे चिपका हुआ था और उनकी बाहों में था.
25 जून को प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी. कपल ने दो फोटो भी शेयर की थी. फोटो में एक रेड कलर की शानदार जीप थी. इसके साथ बिल्कुल वैसी ही दिखने वाली छोटी खिलौना वाला जीप भी था.
कपल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'सब लोग को हेलो, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अपने फिलिंग्स को कैसे एक्सप्रेस करूं. क्योंकि हम बहुत खुश भी हैं सेम टाइम नर्वस भी हैं. थैंक्सफुल भी भगवान का और पेरेंट्स के लिए सुपर एक्साइटेड भी है. क्योंकि प्रिविका बेबी आने वाला है बहुत जल्द. अब सब उसके लिए हो जाएगा बेबी.' बता दें, प्रिंस नरूला और युविका चौधरी 'बिग बॉस 9' में मिले थे. शो के दौरान उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. लंबे समय तक डेटिंग के बाद, उन्होंने अक्टूबर 2018 में एक भव्य समारोह में शादी की.