ETV Bharat / entertainment

ऑस्कर 2024 में बेस्ट एक्टर की रेस में भिड़ेंगे ये 5 हॉलीवुड स्टार्स, जानें कौन मारेगा बाजी?

Oscars 2024 Best Actor : ऑस्कर अवार्ड 2024 में बेस्ट एक्टर की रेस में 'ओपेनहाइमर' एक्टर किलियन मर्फी समेत ये चार और हॉलीवुड स्टार शामिल हैं. आइए जानते हैं इनमें से कौन मारेगा बाजी?

ऑस्कर 2024
ऑस्कर 2024
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 9, 2024, 12:54 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 12:59 PM IST

हैदराबाद : 96वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी का आगामी 10 मार्च (भारत में 11 मार्च) को आयोजन होने जा रहा है. इस बार 2 नई कैटेगरी के साथ कुल 25 कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड बांटे जाने हैं. ऑस्कर में खासकर बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, फिल्म और डायरेक्टर पर सभी की नजर रहती हैं. ऑस्कर 2024 की इस इस खास स्टोरी में आज हम बात करेंगे उन 5 हॉलीवुड एक्टर्स की, जो ऑस्कर के लिए बेस्ट एक्टर की कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुए हैं. साथ ही जानेंगे इनमें से आखिर कौन मारेगा इस बाजी.

किलियन मर्फी

साल 2023 में वर्ल्डवाइड रिलीज हुई फिल्म 'ओपेनहाइर' ने दुनिया ही नहीं बल्कि भारत में भी धमाका किया था. भारत में यह फिल्म 'भगवदगीता के अपमान' के चलते ट्रोल भी हुई थी. इस फिल्म में 47 साल के हॉलीवुड एक्टर किलियन मर्फी ने परमाणु बम के जनक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर का शानदार रोल प्ले किया था. फिल्म साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर के रोल में किलियन मर्फी ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. ऐसे में बेस्ट एक्टर की रेस में सबसे बड़े दावेदार किलियन को माना जा रहा है.

ब्रैडली कूपर

'माइस्ट्रो' एक अमेरिकन बायोग्राफिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसके लिए हॉलीवुड स्टार ब्रैडली कपूर ऑस्कर 2024 की बेस्ट एक्टर की रेस में शामिल हुए हैं. फिल्म में 49 वर्षीय ब्रैडली कूपर ने अमेरिकन कंडक्टर, कंपोजर, पियानिस्ट, म्यूजिक एजुकेटर, लेखक और मानवतावादी लियोनार्ड बर्नस्टीन का रोल प्ले किया है. फिल्म में ब्रैडली ने इस रोल में अपने अभिनय से जान डालने काम किया है. अगर लुक की बात करें, तो वो इसमें बिल्कुल फिट बैठे हैं. इस फिल्म को खुद ब्रैडली कूपर ने ही डायरेक्ट किया है. किलियन मर्फी के बाद ब्रैडली बेस्ट एक्टर की रेस में ऑस्कर जीतने के दूसरे बड़े दावेदार हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पॉल जियामाटी

56 साल के अमेरिकन एक्टर पॉल जियामाटी अपनी फिल्म 'द होल्डओवर्स' के साथ-साथ ऑस्कर में नॉमिनेट हुए हैं. 'द होल्डओवर्स' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे अलेक्जेंडर पायने ने डायरेक्ट किया है. 'द होल्डओवर्स' को ऑस्कर में पांच कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है, जिसमें बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर भी शामिल है. अलेक्जेंडर पायने अपनी फिल्मों में रोल में घर कर जाने, एक्सप्रेशन और अपनी कॉमिक टाइमिंग से हंसाने में माहिर हैं. अलेक्जेंडर पायने ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतने की रेस में तीसरे सबसे बडे़ दावेदार माने जा रहे हैं.

कोलमैन डोमिंगो

एक और अमेरिकन बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म रस्टिन भी बेस्ट पिक्चर के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट हुई हैं. साथ ही इस फिल्म के लीड एक्टर कोलमैन डोमिंगो (54) को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. इस फिल्म को जियॉर्ज सी वॉल्फे ने डायरेक्ट किया है. ऑस्कर में बेस्ट एक्टर की जीत की रेस में कोलमैन चौथे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं.

जेफ्री राइट

फिल्म अमेरिकिन फिक्शन बेस्ट पिक्चर के साथ-साथ बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन लेने में कामयाब रही हैं. यह फिल्म साल 2001 में छपे पर्सिवल एवरेट के नॉवेल Erasure पर बेस्ड है. इस फिल्म में जेफ्री राइट (58) ने एक फ्रस्ट्रेटेड नॉवलिस्ट-प्रोफेसर का किरादर निभाया है. इस फिल्म को कोर्ड जेफरसन ने डायरेक्ट किया है. जेफ्री राइट ऑस्कर की रेस में जीत के पांचवें में दावेदार नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें :

ऑस्कर में इतिहास रचेगी 'ओपेनहाइमर'?, जानें इस बार क्या-क्या बनेंगे जीत के रिकॉर्ड्स

Oscar 2024 : ऑस्कर में नॉमिनेट हुईं इन फिल्मों और इनके डायरेक्टर के बारे में यहां जानें सबकुछ

हैदराबाद : 96वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी का आगामी 10 मार्च (भारत में 11 मार्च) को आयोजन होने जा रहा है. इस बार 2 नई कैटेगरी के साथ कुल 25 कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड बांटे जाने हैं. ऑस्कर में खासकर बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, फिल्म और डायरेक्टर पर सभी की नजर रहती हैं. ऑस्कर 2024 की इस इस खास स्टोरी में आज हम बात करेंगे उन 5 हॉलीवुड एक्टर्स की, जो ऑस्कर के लिए बेस्ट एक्टर की कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुए हैं. साथ ही जानेंगे इनमें से आखिर कौन मारेगा इस बाजी.

किलियन मर्फी

साल 2023 में वर्ल्डवाइड रिलीज हुई फिल्म 'ओपेनहाइर' ने दुनिया ही नहीं बल्कि भारत में भी धमाका किया था. भारत में यह फिल्म 'भगवदगीता के अपमान' के चलते ट्रोल भी हुई थी. इस फिल्म में 47 साल के हॉलीवुड एक्टर किलियन मर्फी ने परमाणु बम के जनक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर का शानदार रोल प्ले किया था. फिल्म साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर के रोल में किलियन मर्फी ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. ऐसे में बेस्ट एक्टर की रेस में सबसे बड़े दावेदार किलियन को माना जा रहा है.

ब्रैडली कूपर

'माइस्ट्रो' एक अमेरिकन बायोग्राफिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसके लिए हॉलीवुड स्टार ब्रैडली कपूर ऑस्कर 2024 की बेस्ट एक्टर की रेस में शामिल हुए हैं. फिल्म में 49 वर्षीय ब्रैडली कूपर ने अमेरिकन कंडक्टर, कंपोजर, पियानिस्ट, म्यूजिक एजुकेटर, लेखक और मानवतावादी लियोनार्ड बर्नस्टीन का रोल प्ले किया है. फिल्म में ब्रैडली ने इस रोल में अपने अभिनय से जान डालने काम किया है. अगर लुक की बात करें, तो वो इसमें बिल्कुल फिट बैठे हैं. इस फिल्म को खुद ब्रैडली कूपर ने ही डायरेक्ट किया है. किलियन मर्फी के बाद ब्रैडली बेस्ट एक्टर की रेस में ऑस्कर जीतने के दूसरे बड़े दावेदार हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पॉल जियामाटी

56 साल के अमेरिकन एक्टर पॉल जियामाटी अपनी फिल्म 'द होल्डओवर्स' के साथ-साथ ऑस्कर में नॉमिनेट हुए हैं. 'द होल्डओवर्स' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे अलेक्जेंडर पायने ने डायरेक्ट किया है. 'द होल्डओवर्स' को ऑस्कर में पांच कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है, जिसमें बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर भी शामिल है. अलेक्जेंडर पायने अपनी फिल्मों में रोल में घर कर जाने, एक्सप्रेशन और अपनी कॉमिक टाइमिंग से हंसाने में माहिर हैं. अलेक्जेंडर पायने ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतने की रेस में तीसरे सबसे बडे़ दावेदार माने जा रहे हैं.

कोलमैन डोमिंगो

एक और अमेरिकन बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म रस्टिन भी बेस्ट पिक्चर के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट हुई हैं. साथ ही इस फिल्म के लीड एक्टर कोलमैन डोमिंगो (54) को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. इस फिल्म को जियॉर्ज सी वॉल्फे ने डायरेक्ट किया है. ऑस्कर में बेस्ट एक्टर की जीत की रेस में कोलमैन चौथे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं.

जेफ्री राइट

फिल्म अमेरिकिन फिक्शन बेस्ट पिक्चर के साथ-साथ बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन लेने में कामयाब रही हैं. यह फिल्म साल 2001 में छपे पर्सिवल एवरेट के नॉवेल Erasure पर बेस्ड है. इस फिल्म में जेफ्री राइट (58) ने एक फ्रस्ट्रेटेड नॉवलिस्ट-प्रोफेसर का किरादर निभाया है. इस फिल्म को कोर्ड जेफरसन ने डायरेक्ट किया है. जेफ्री राइट ऑस्कर की रेस में जीत के पांचवें में दावेदार नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें :

ऑस्कर में इतिहास रचेगी 'ओपेनहाइमर'?, जानें इस बार क्या-क्या बनेंगे जीत के रिकॉर्ड्स

Oscar 2024 : ऑस्कर में नॉमिनेट हुईं इन फिल्मों और इनके डायरेक्टर के बारे में यहां जानें सबकुछ

Last Updated : Mar 9, 2024, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.