लॉस एंजिल्स (अमेरिका): ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' के मेस्सी ने हॉलीवुड में आयोजित 96 वें अकादमी अवार्ड्स सेरेमनी में अपनी सरप्राइज अपीयरेंस से सभी को हैरान कर दिया है. मेस्सी की तस्वीरें ना सिर्फ सुर्खियों में, बल्कि सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है.
द अकादमी ने आज, 11 मार्च को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी से कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं, जिसमें से 'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' के मेस्सी (कुत्ता) ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. तस्वीर शेयर करते हुए अकादमी ने कैप्शन में लिखा है, 'द ऑस्कर्स वीआईपी (बहुत महत्वपूर्ण पप)'.
मशहूर कुत्ते को सितारों से सजे समारोह में एक सीट पर बैठा हुआ देखा गया. मेस्सी की ब्लै बो टाई उनके ब्लैक एंड व्हाइट साइनिंग फर से मैच कर रहा था, जिसमें ये पेट काफी क्यूट लग रहा था. उसकी मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया.
ऑस्कर के होस्ट जिमी किमेल ने फिल्म में मेस्सी के उल्लेखनीय प्रदर्शन को स्वीकार करते हुए, तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया है. उन्होंने कहा, 'भले ही वह एक कुत्ता है, हो सकता है कि उसने एनाटॉमी ऑफ ए फॉल में साल का प्रदर्शन दिया हो.' उन्होंने कहा, 'मेस्सी का एक ओवरडोज सीन है. यदि आपने इसे देखा है, तो आप जानते हैं कि वह अविश्वसनीय है. ईमानदारी से कहूं तो, मैंने जेरार्ड डेपार्डियू के बाद से किसी फ्रांसीसी एक्टर को इस तरह उल्टी खाते हुए नहीं देखा है.'