ETV Bharat / entertainment

ऑस्कर विनर किलियन मर्फी की सीरीज 'पीकी ब्लाइंडर्स' में वापसी, 11 साल बाद फिर बनेंगे गैंगस्टर - Oscar Winner Cillian Murphy - OSCAR WINNER CILLIAN MURPHY

Oscar Winner Cillian Murphy : ओपेनहाइमर से बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीतने वाले एक्टर किलियन मर्फी अपनी 11 साल पुरानी क्राइम ड्रामा सीरीज में बतौर गैंगस्टर रोल 'टॉमी शेल्बी' बनकर लौट रहे हैं.

ऑस्कर विनर किलियन मर्फी
ऑस्कर विनर किलियन मर्फी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 22, 2024, 1:28 PM IST

मुंबई : 96वें अकेडमी ऑस्कर अवार्ड 2024 में वर्ल्डवाइड सुपरहिट फिल्म 'ओपेनहाइमर' से बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीतने वाले एक्टर किलियन मर्फी के फैंस के लिए गुडन्यूज है. एक्टर अपनी ब्रिटिश पीरियड क्राइम ड्रामा टीवी सीरीज 'पीकी ब्लाइंडर्स' में वापसी कर रहे हैं. इस सीरीज में किलियन को एक बार फिर गैंगस्टर टॉमी शेल्बी के रोल में देखा जाएगा, जो बर्मिंघम में एक गैंग का लीडर है. सीरीज के मेकर स्टीवन नाइट ने सीरीज में ऑस्कर विनर एक्टर की वापसी पर मुहर लगा दी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें, इस सीरीज के 6 सीजन हैं, जो नेटफ्लिक्स पर देखने मिल जाएंगे. स्टीवन नाइट ने अपने नए शो 'दिस टाउन' के बर्मिंघम में प्रीमियर के दौरान एक इंटरव्यू में बोलते हुए कहा, किलियन मर्फी फ्रेंचाइजी की फिल्म एडेप्शन में वापसी कर रहे हैं, वह वाकई में आ रहे हैं, हम सितंबर में डिगबेथ (बर्मिंघम) में सड़क पर इसकी शूटिंग करने जा रहे हैं'.

उन्होंने आगे कहा, 'मर्फी ने ऑस्कर जीता, वो इसके लायक थे, वह एक ब्रिलियंट एक्टर हैं और साथ ही एक महान इंसान भी, वह लाइन को शूटिंग के दौरान लीड कर रहे थे, वह बहुत ही साधारण और जमीन से जुड़े इंसान हैं, वो जो चाहते हैं वो उसको डिजर्व करते हैं'.

सीरीज मेकर ने आगे कहा, 'पीकी ब्लाइंडर्स' के लिए फिल्म एडेप्शन की चर्चा पिछले कुछ समय से चल रही है, इससे पहले, मर्फी ने भी इस प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की थी, उन्होंने कहा था कि अगर हम 50 साल के टॉमी शेल्बी को देखना चाहते हैं तो मैं इसके लिए तैयार रहूंगा'. इसके अलावा, नाइट ने अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया था कि 'पीकी ब्लाइंडर्स' द्वितीय विश्व युद्ध के इर्द-गिर्द घूमेगी.

'पीकी ब्लाइंडर्स' के बारे में

बता दें, 'पीकी ब्लाइंडर्स' (2013) एक एंटरटेनिंग ब्रिटिश टीवी क्राइम ड्रामा सीरीज है, जो प्रथम विश्व युद्ध के बाद बर्मिंघम में शेल्बी क्राइम फैमिली की धुंधली दुनिया पर प्रकाश डालती है और इस सीरीज में किलियन मर्फी को गैंगस्टर टॉमी शेल्बी के रोल में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : फेल हुए तो छोड़ी लॉ की पढ़ाई, थिएटर में आजमाई किस्मत, जानिए कौन हैं बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीतने वाले किलियन मर्फी


मुंबई : 96वें अकेडमी ऑस्कर अवार्ड 2024 में वर्ल्डवाइड सुपरहिट फिल्म 'ओपेनहाइमर' से बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीतने वाले एक्टर किलियन मर्फी के फैंस के लिए गुडन्यूज है. एक्टर अपनी ब्रिटिश पीरियड क्राइम ड्रामा टीवी सीरीज 'पीकी ब्लाइंडर्स' में वापसी कर रहे हैं. इस सीरीज में किलियन को एक बार फिर गैंगस्टर टॉमी शेल्बी के रोल में देखा जाएगा, जो बर्मिंघम में एक गैंग का लीडर है. सीरीज के मेकर स्टीवन नाइट ने सीरीज में ऑस्कर विनर एक्टर की वापसी पर मुहर लगा दी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें, इस सीरीज के 6 सीजन हैं, जो नेटफ्लिक्स पर देखने मिल जाएंगे. स्टीवन नाइट ने अपने नए शो 'दिस टाउन' के बर्मिंघम में प्रीमियर के दौरान एक इंटरव्यू में बोलते हुए कहा, किलियन मर्फी फ्रेंचाइजी की फिल्म एडेप्शन में वापसी कर रहे हैं, वह वाकई में आ रहे हैं, हम सितंबर में डिगबेथ (बर्मिंघम) में सड़क पर इसकी शूटिंग करने जा रहे हैं'.

उन्होंने आगे कहा, 'मर्फी ने ऑस्कर जीता, वो इसके लायक थे, वह एक ब्रिलियंट एक्टर हैं और साथ ही एक महान इंसान भी, वह लाइन को शूटिंग के दौरान लीड कर रहे थे, वह बहुत ही साधारण और जमीन से जुड़े इंसान हैं, वो जो चाहते हैं वो उसको डिजर्व करते हैं'.

सीरीज मेकर ने आगे कहा, 'पीकी ब्लाइंडर्स' के लिए फिल्म एडेप्शन की चर्चा पिछले कुछ समय से चल रही है, इससे पहले, मर्फी ने भी इस प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की थी, उन्होंने कहा था कि अगर हम 50 साल के टॉमी शेल्बी को देखना चाहते हैं तो मैं इसके लिए तैयार रहूंगा'. इसके अलावा, नाइट ने अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया था कि 'पीकी ब्लाइंडर्स' द्वितीय विश्व युद्ध के इर्द-गिर्द घूमेगी.

'पीकी ब्लाइंडर्स' के बारे में

बता दें, 'पीकी ब्लाइंडर्स' (2013) एक एंटरटेनिंग ब्रिटिश टीवी क्राइम ड्रामा सीरीज है, जो प्रथम विश्व युद्ध के बाद बर्मिंघम में शेल्बी क्राइम फैमिली की धुंधली दुनिया पर प्रकाश डालती है और इस सीरीज में किलियन मर्फी को गैंगस्टर टॉमी शेल्बी के रोल में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : फेल हुए तो छोड़ी लॉ की पढ़ाई, थिएटर में आजमाई किस्मत, जानिए कौन हैं बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीतने वाले किलियन मर्फी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.