हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट 1 से चर्चा में हैं. देवरा पार्ट 1 आगामी सितंबर माह में रिलीज होने जा रही है. देवरा पार्ट 1 की रिलीज से पहले जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म NTR31, जिसका टाइटल ड्रैगन बताया जा रहा है, की आज पूजा सेरेमनी का प्रोग्राम चल रहा है. फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने भी इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर आकर दे दी है.
वहीं, हैदराबाद में फिल्म की पूजा सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. इसमें जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील फिल्म की पूरी टीम के साथ दिख रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में देख सकते हैं कि पूजा सेरेमनी का पूरा इंतजाम हो चुका है. वहीं, आज फिल्म को लेकर मेकर्स बड़ा एलान करने की तैयारी में हैं.
#NTRNEEL PHOTO SHOOT hero director and produceres in one stage at Pooja ceremony this movie wonders in box office hopefully all the best to the #NTRNEEL Team and crew #jrNTR #ManOfMassesNTR pic.twitter.com/4vZdkLUKHC
— 🐯 (@NTRamara09999) August 9, 2024
#NTRNeel pooja ceremony #JrNTR #PrashanthNeel pic.twitter.com/SACtMfivv0
— OG TIME BEGINS (@Pappuravi12) August 9, 2024
Prashant Neel Wife Likitha Neel Insta story 🤩
— 𝙋𝙖𝙣𝙙𝙪 (@Alone_warriorrr) August 8, 2024
New beginnings 🤩🔥🔥 #NTR31#NTRNeel 💪#JrNTR #ManOfMassesNTR pic.twitter.com/wxT6SnaFwP
NTR- Prasanth Neel Movie opening today #NTRNeel 🔥 pic.twitter.com/hPTxpBB15i
— H A N U (@HanuNews) August 9, 2024
हो सकता है कि आज फिल्म के टाइटल और इसकी रिलीज डेट का भी एलान हो सकता है. यह पहली बार है जब केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले प्रशांत नील ने साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ सालार- पार्ट 1: सीजफायर जैसी धमाकेदार फिल्म बनाई थी.
Poja ceremony & Photoshoot Done for the event !! Jr NTR 🔥🔥💥🔥#NTRNeel #prasanthneel #HombaleFilms #RaviBasrur #KalyanRam pic.twitter.com/FRcY6TecyJ
— prabhas (@salaarthesega81) August 9, 2024
Biggest Mass Combination in Cinema Industry 🥵🥵. .. #NTRNeel - Two Power Houses Together
— Sai kodali (@Saikodali9999) August 9, 2024
NTR NEEL #jrntr #JaiNTR #NTRNeel #NTRNeelMASSiveLaunch Jr NTR #ManOfMassesNTR #PrashanthNeel pic.twitter.com/LO2K5fYdzb
जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म का नाम 'ड्रैगन' बताया जा रहा है. जूनियर एनटीआर फिल्म देवरा पार्ट 1 को फिनिश करने में लगे थे. तो वहीं नील साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म सालार का पार्ट 2 सालार पार्ट 2 शौर्यांग परवम में बिजी थे. अब दोनों ही दिग्गज फ्री हैं और फिल्म NTR 31 पर काम करने जा रहे हैं.
And then with @prashanth_neel pic.twitter.com/cUBWeSoxfW
— Jr NTR (@tarak9999) May 20, 2022
बता दें, जूनियर एनटीआर की देवरा पार्ट 1 आगामी 27 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इसी के साथ जूनियर एनटीआर को ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर 2 में भी देखा जाएगा. वॉर 2 साल 2025 में रिलीज होने जा रही है.
|