मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर इन दिनों अभिषेक बच्चन संग खूब सुर्खियों में हैं. वहीं, बीती 25 अक्टूबर को निमरत कौर के शहीद पिता और शौर्य चक्र विजेता मेजर भूपेंद्र सिंह के 72वें जन्मदिन पर राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्रतिमा का अनावरण हुआ. इस दौरान निमरत कौर भी यहां मौजूद थीं. गौरतलब है कि निमरत कौर के पिता जम्मू कश्मीर के वैरीनाग में 1994 में पद स्थापित थे. एक्ट्रेस के पिता को पहलगाम रो़ पर पुलों के निर्माण के काम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इस दौरान साल 1994 में एक आतंकी संगठन ने उनका अपहरण कर लिया और वह देश के लिए शहीद हो गये.
Today, on my father’s 72nd Birth Anniversary, a long term dream for our family came true by inaugurating a war memorial created dedicated to him and 12 other gallant martyrs all hailing from Papa’s hometown Sri Ganganagar, Rajasthan. May the supreme sacrifice of all these… pic.twitter.com/2YRFwXlDtZ
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) October 25, 2024
शहीदों के बलिदान को ना भुलाएं- निमरत कौर
शहीद मेजर भूपेंद्र सिंह की प्रतिमा श्रीगंगानगर के एक सार्वजनिक चौराहे पर लगाई गई है. इस चौक का नाम मेजर भूपेंद्र सिंह चौक दिया गया है. वहीं, पिता की प्रतिमा के साथ निमरत कौर ने एक्स हैंडल पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. निमरत कौर ने तस्वीरें शेयर कर लिखा है, आज, मेरी पिता की 72वीं बर्थ एनिवर्सरी है, गृहनगर गंगानगर में 12 अन्य वीर शहीदों के समर्पित एक वॉर मेमोरियल का उद्घाटन करके हमारे परिवार का सपन सच हो गया, शहीदों का सर्वोच्च बलिदान कभी भी नहीं भुलाना चाहिए, हमारे परिवार के इस सपने को साकार करने के लिए नागरिक प्रशासन और अधिकारियों के साथ मिलकर हमारे सैन्य परिवार के प्रति मेरा आभार, जय हिन्द.
Our irreparable loss 29 years ago today,was an inimitable gain for the heavens above.Remembering my late father,an indomitable man,who’s sorely missed by all the lives he was connected to, whether by blood,by uniform,by friendship or even by a mere acquaintance.🤍
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) January 23, 2023
ਸਤਿਨਾਮ ਵਾਹਿਗੁਰੂ pic.twitter.com/RisWiDRcA5
पिता हुए शहीद तो 11 साल की थीं निमरत कौर
बता दें, निमरत कौर ने बताया, 'पिता एक हार्डवर्किंग शख्स थे. वह एक किसान परिवार से थे और खेती भी करते थे, पिता ने खुद पढ़ाई की और फौज में भर्ती हुए'. वहीं, निमरत की मां ने बताया कि जब एक्ट्रेस के पिता शहीद हुए उस वक्त वह महज 11 साल की थीं. लेकिन सेना ने उनके परिवार का पूरा ख्याल रखा था.