ETV Bharat / entertainment

11 साल की थीं निमरत कौर, जब पिता हुए थे शहीद, प्रतिमा का अनावरण कर बोलीं- बलिदान नहीं भूलाना चाहिए

अभिषेक बच्चन संग सुर्खियां बटोर रहीं निमरत कौर ने अपने शहीद पिता की प्रतिमा का अनावरण किया है. देखें

Nimrat Kaur
एक्ट्रेस निमरत कौर (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 26, 2024, 12:36 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर इन दिनों अभिषेक बच्चन संग खूब सुर्खियों में हैं. वहीं, बीती 25 अक्टूबर को निमरत कौर के शहीद पिता और शौर्य चक्र विजेता मेजर भूपेंद्र सिंह के 72वें जन्मदिन पर राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्रतिमा का अनावरण हुआ. इस दौरान निमरत कौर भी यहां मौजूद थीं. गौरतलब है कि निमरत कौर के पिता जम्मू कश्मीर के वैरीनाग में 1994 में पद स्थापित थे. एक्ट्रेस के पिता को पहलगाम रो़ पर पुलों के निर्माण के काम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इस दौरान साल 1994 में एक आतंकी संगठन ने उनका अपहरण कर लिया और वह देश के लिए शहीद हो गये.

शहीदों के बलिदान को ना भुलाएं- निमरत कौर

शहीद मेजर भूपेंद्र सिंह की प्रतिमा श्रीगंगानगर के एक सार्वजनिक चौराहे पर लगाई गई है. इस चौक का नाम मेजर भूपेंद्र सिंह चौक दिया गया है. वहीं, पिता की प्रतिमा के साथ निमरत कौर ने एक्स हैंडल पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. निमरत कौर ने तस्वीरें शेयर कर लिखा है, आज, मेरी पिता की 72वीं बर्थ एनिवर्सरी है, गृहनगर गंगानगर में 12 अन्य वीर शहीदों के समर्पित एक वॉर मेमोरियल का उद्घाटन करके हमारे परिवार का सपन सच हो गया, शहीदों का सर्वोच्च बलिदान कभी भी नहीं भुलाना चाहिए, हमारे परिवार के इस सपने को साकार करने के लिए नागरिक प्रशासन और अधिकारियों के साथ मिलकर हमारे सैन्य परिवार के प्रति मेरा आभार, जय हिन्द.

पिता हुए शहीद तो 11 साल की थीं निमरत कौर

बता दें, निमरत कौर ने बताया, 'पिता एक हार्डवर्किंग शख्स थे. वह एक किसान परिवार से थे और खेती भी करते थे, पिता ने खुद पढ़ाई की और फौज में भर्ती हुए'. वहीं, निमरत की मां ने बताया कि जब एक्ट्रेस के पिता शहीद हुए उस वक्त वह महज 11 साल की थीं. लेकिन सेना ने उनके परिवार का पूरा ख्याल रखा था.

ये भी पढे़ं :

निमरत कौर का पहला रोमांटिक गाना, रातों-रात नेशनल क्रश बन गई थीं अभिषेक बच्चन की ऑन-स्क्रीन पत्नी

'शादियां इतनी लंबी नहीं चलती', अभिषेक बच्चन के सामने निमरत कौर ने कही ये बात, एक्टर भी बोले- हां बिल्कुल

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर इन दिनों अभिषेक बच्चन संग खूब सुर्खियों में हैं. वहीं, बीती 25 अक्टूबर को निमरत कौर के शहीद पिता और शौर्य चक्र विजेता मेजर भूपेंद्र सिंह के 72वें जन्मदिन पर राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्रतिमा का अनावरण हुआ. इस दौरान निमरत कौर भी यहां मौजूद थीं. गौरतलब है कि निमरत कौर के पिता जम्मू कश्मीर के वैरीनाग में 1994 में पद स्थापित थे. एक्ट्रेस के पिता को पहलगाम रो़ पर पुलों के निर्माण के काम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इस दौरान साल 1994 में एक आतंकी संगठन ने उनका अपहरण कर लिया और वह देश के लिए शहीद हो गये.

शहीदों के बलिदान को ना भुलाएं- निमरत कौर

शहीद मेजर भूपेंद्र सिंह की प्रतिमा श्रीगंगानगर के एक सार्वजनिक चौराहे पर लगाई गई है. इस चौक का नाम मेजर भूपेंद्र सिंह चौक दिया गया है. वहीं, पिता की प्रतिमा के साथ निमरत कौर ने एक्स हैंडल पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. निमरत कौर ने तस्वीरें शेयर कर लिखा है, आज, मेरी पिता की 72वीं बर्थ एनिवर्सरी है, गृहनगर गंगानगर में 12 अन्य वीर शहीदों के समर्पित एक वॉर मेमोरियल का उद्घाटन करके हमारे परिवार का सपन सच हो गया, शहीदों का सर्वोच्च बलिदान कभी भी नहीं भुलाना चाहिए, हमारे परिवार के इस सपने को साकार करने के लिए नागरिक प्रशासन और अधिकारियों के साथ मिलकर हमारे सैन्य परिवार के प्रति मेरा आभार, जय हिन्द.

पिता हुए शहीद तो 11 साल की थीं निमरत कौर

बता दें, निमरत कौर ने बताया, 'पिता एक हार्डवर्किंग शख्स थे. वह एक किसान परिवार से थे और खेती भी करते थे, पिता ने खुद पढ़ाई की और फौज में भर्ती हुए'. वहीं, निमरत की मां ने बताया कि जब एक्ट्रेस के पिता शहीद हुए उस वक्त वह महज 11 साल की थीं. लेकिन सेना ने उनके परिवार का पूरा ख्याल रखा था.

ये भी पढे़ं :

निमरत कौर का पहला रोमांटिक गाना, रातों-रात नेशनल क्रश बन गई थीं अभिषेक बच्चन की ऑन-स्क्रीन पत्नी

'शादियां इतनी लंबी नहीं चलती', अभिषेक बच्चन के सामने निमरत कौर ने कही ये बात, एक्टर भी बोले- हां बिल्कुल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.