मुंबई : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने हाल ही में शादी कर अपना घर बसाया है. रकुल-जैकी ने बीती 21 फरवरी को गोवा में अपनी ड्रीमी वेडिंग को अंजाम दिया था और फिर फैंस संग अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया. कपल को सेलेब्स और उनके फैंस ने जीवन की नई शुरुआत के लिए जमकर बधाई भी दी थी. न्यूलीवेड्स कपल अब अपनी नई शादीशुदा जिंदगी को खुलकर इन्जॉय कर रहा है. कपल ने अपनी रिलेशनशिप के एलान के तीन साल बाद शादी रचाई थी.
इस दौरान कपल को कई बार सवाल सुनने को मिला था कि वे कब शादी रचा रहे हैं. खैर अब कपल सदा के लिए एक हो चुका है और अब रकुल-जैकी ने सोशल मीडिया पर मिलकर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रकुल जैकी अपनी प्रोड्क्शन हाउस में बनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के पार्टी सॉन्ग 'मस्त मलंग झूम' पर जमकर थिरक रहे हैं.
रकुल जैकी ने यह वीडियो आज 4 मार्च को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रकुल और जैकी ब्लैक कलर कॉस्ट्यूम में फुल ट्विनिंग में दिख रहे हैं और जमकर नाच रहे हैं. कपल का एक-एक स्टेप मैच कर रहा है. वहीं, कपल के चेहरे पर अलग ही लेवल की रौनक दिख रही है.
बता दें, इस वीडियो को शेयर कर टाइगर श्रॉफ को इस गाने पर स्टेप्स सिखाने के लिए धन्यवाद कहा है, साथ ही बताया है कि अब अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर कई सेलेब्स इस सॉन्ग पर अपने डांस का वीडियो फैंस संग शेयर करेंगे.
बता दें, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा, रकुल प्रीत सिंह और मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म ईद (अप्रैल) के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें : इस शख्स की वजह से पूरा हुआ रकुल-जैकी की ड्रीमी वेडिंग का सपना, कपल ने नई तस्वीरें शेयर कर कहा थैंक्स |