हैदराबाद : बाहुबली और आरआरआर जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर एस.एस राजामौली की बायोग्राफी डॉक्यूमेंट्री की रिलीज डेटा का एलान हो गया है. नेटफ्लिक्स ने आज 6 जुलाई को दिग्गज डायरेक्टर की बायोग्राफी का एलान कर एक पोस्टर भी छोड़ा है. नेटफ्लिक्स ने राजामौली की बायोग्राफी के टाइटल के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट का भी एलान किया है. अब सोशल मीडिया पर इसका खूब हल्ला मच रहा है.
One man. Numerous blockbusters. Endless ambition. What did it take for this legendary filmmaker to reach his peak? 🎥🎬
— Applause Entertainment (@ApplauseSocial) July 6, 2024
Modern Masters: S.S. Rajamouli, coming on 2 August, only on Netflix. pic.twitter.com/iBRG7IIiHE
नेटफ्लिक्स राजामौली की बायोग्राफी डॉक्यूमेंट्री को लेकर लंबे समय से चर्चा में था. राजामौली की डॉक्यूमेंट्री की नाम मॉडर्न मास्टर्स: एस एस राजामौली है, जिसे अपलोज एंटरटेनमेंट और फिल्म कंपेनियोन बनाया है.
राजामौली की डॉक्यूमेंट्री पहली ऐसी फिल्म है, जो फिल्म और उनके डायरेक्टर पर बात करती है. उन लोगों की बात करती हैं जो इंडियन सिनेमा के मास्टर्स हैं, जिनका सिनेमा अलग दुनिया का है. बता दें, नेटफ्लिक्स आगामी 2 अगस्त को राजामौली की बायोग्राफी डॉक्यूमेंट्री स्ट्रीम करने जा रहा है.
वहीं, सोशल मीडिया पर राजामौली की फिल्मों के दिवाने फैंस अब उन्हें बधाईयां दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें 2 अगस्त का बेसब्री से इंतजार है. एक्स हैंडल पर राजामौली के फैंस उनकी इस डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर को शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
Modern Masters: A documentary on India’s Biggest Filmmaker, #SSRajamouli, to stream on Netflix from 2nd August. pic.twitter.com/oSwGKFH9ln
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) July 6, 2024
One man. Numerous blockbusters. Endless ambition. What did it take for this legendary filmmaker to reach his peak? 🎥🎬
— KADAPA SREENU (@SREENU_24) July 6, 2024
Modern Masters: S.S. Rajamouli, coming on 2 August, only on Netflix!@ssrajamouli @NameisNani @SVR4446 #ModernMastersOnNetflix pic.twitter.com/KWNtQCiPS2
Modern Masters: SS Rajamouli on Netflix on August 2.#SSRajamouli pic.twitter.com/XodGutMlv6
— DineshKoya (@DineshKoya1) July 6, 2024
Modern Masters: SS Rajamouli
— Update Chinna (@Updatechinna) July 6, 2024
NETFLIX is set to release the biographical documentary on #SSRajamouli on August 2.#JamesCameron, #JoeRusso, #Prabhas, #RanaDaggubati, #JrNTR, #RamCharan, and more.#SSMB29 pic.twitter.com/iGecHFcyC4
बता दें, राजामौली ने अभी तक अपने करियर में जितनी भी फिल्में है की हैं, उसमें लगभग सभी हिट हैं. इसमें मगाधीरा, मक्खी, बाहुबली 1, बाहुबली 2 और पिछली मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर शामिल है.