मुंबई : मशहूर इंडियन फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट का मेट गाला 2024 लुक तैयार किया है, जो देश और विदेश में खूब प्यार और सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें डिजाइनर ने आलिया के लिए एक साड़ी तैयार की है, जिन्हे 163 कलाकारों ने बनाया है, जिसमें 1945 घंटे का समय लगा है. आलिया की यह साड़ी मेट गाला 2024 की थीम 'द गार्डन ऑफ टाइम' पर बेस्ड है. आलिया भट्ट का मेट गाला 2024 एक्ट्रेस के फैंस और सेलेब्स के बीच छा गया है. पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर और जोया अख्तर ने एक्ट्रेस के लुक की खूब तारीफ की है. अब आलिया भट्ट को उनकी स्टार सासू मां और ननद रिद्धिमा कपूर साहनी से भी तारीफ मिली है.
सास-ननद को पसंद आया आलिया का मेट गाला लुक
नीत कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर आलिया भट्ट की मेट गाला 2024 से तस्वीर शेयर कर फेबुलस लिखा है. वहीं, आलिया की ननद रिद्धिमा कपूर साहनी ने वही तस्वीर शेयर कर लिखा है, एकदम गॉर्जियस'. बता दें , साल 2023 में भी आलिया भट्ट ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर व्हाइट गाउन में अपना जलवा दिखा था और नीतू व रिद्धिमा दोनों ने एक एक्ट्रेस के लुक की वाहवाही की थी.
दूसरी मेट गाला लुक में छाईं आलिया भट्ट
बता दें, आलिया भट्ट का मेट गाला 2024 लुक सोशल मीडिया पर फैंस के बीच खूब प्यार बटोर रहा है. एक्स और इंस्टाग्राम जैसे टॉप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आलिया की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. बता दें, मेट गाला हर साल न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया जाता है.