ETV Bharat / entertainment

नेशनल अवार्ड विनर मलयालम फिल्म 'आत्तम' के बनने की बड़ी दिलचस्प है कहानी, डायरेक्टर ने किया खुलासा - Aattam National Award Winner - AATTAM NATIONAL AWARD WINNER

National Award Winner Malayalam Film Aattam: मलयालम फिल्म आत्तम के डायरेक्टर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए फिल्म के बारे में बड़ी गहन जानकारी साझा की है. डायरेक्टर ने फिल्म कैसे कब और कहां तैयारी हुई इसके बारे में खुलासा किया है. यहां जानें

National Award Winner Malayalam Film Aattam
नेशनल अवार्ड विनर मलयालम फिल्म 'आत्तम' (ETV Bharat /ETV)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 17, 2024, 7:24 PM IST

हैदराबाद : मलयालम फिल्म 'आत्तम' को 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड में बेस्ट फिल्म (मलयालम) से नवाजा गया है. 'आत्तम' को आनंद इकारशी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 30 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. 'आत्तम' को बेस्ट फिल्म नेशनल अवार्ड मिलने से पूरी टीम की खुशी सातवें आसमान पर है.

ईटीवी भारत से बोले आत्तम के डायरेक्टर

फिल्म 'आत्तम' की स्टारकास्ट की बात करें जरीन शिहाब विनय फोर्ट, सुधीर बाबू, नंदिनी गोपाल कृष्णन, कलाभावन शाजॉन, सीजिन श्रीजेश और नंदन उन्नी हैं, जो फिल्म को नेशनल अवार्ड मिलने पर बेहद खुश हैं. वहीं, इन सभी स्टार्स ने फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया था. वहीं, अपने बिजी शेड्यूल के बाद विनय फिल्म 'आत्तम' का हिस्सा बने. वहीं, ओटीटी पर भी स्ट्रीम होने के बाद फिल्म को और पॉपुलैरिटी मिली थी. वहीं, 'आत्तम' की स्टारकास्ट ने फिल्म ईटीवी भारत से अपनी खुशी जाहिर की.

पहले कैरेक्टर आए फिर कहानी

'आत्तम' के डायरेक्टर आनंद इकारशी ने 'आत्तम' के बारे में बताया है कि फिल्म की कहानी से पहले इसके कैरेक्टर उनके जहन में आ गए थे. बता दें, विनय फोर्ट, जरीन शिहाब, कलाभावन शाजॉन के साथ-साथ फिल्म के अन्य 11 लीड कलाकार के साथ उनके अच्छे संबंध हैं. 'आत्तम' के ये सभी कलाकार 18 सालों से थिएटर ग्रुप 'लोका धारामी' के मेंबर हैं. वहीं, फिल्म में लीड रोल करने वाले विनय इस थिएटर कमेटी के मेंबर भी हैं.

कोविड-19 के दौरान हुई चर्चा

बता दें, कोविड 19 के दौरान इस फिल्म की चर्चा हुई थी. विनय ने डायरेक्टर आनंद से थिएटर के लोगों के साथ एक फिल्म बनाने के लिए चर्चा की. वहीं, 11 एक्टर्स से भरी फिल्म 'आत्तम' में एक लड़की की भी एंट्री की. यह रोल जरीन शिहाब ने निभाया है. वहीं, आनंद ने इन 11 थिएटर्स आर्टिस्ट पर एक-एक कैरेक्टर तैयार किया और फिर फिल्म की कहानी बनाई.

वहीं, डायरेक्टर ने कहानी में इस बात का ध्यान रखा कि कोई भी कैरेक्टर मनीपुलेट ना हो. एक आम इंसान दूसरे के जीवन में क्या गलत हो रहा है, इसे बारे में बताएगा. लेकिन डायरेक्टर दर्शकों को इस ओपिनियन से सहमत नहीं है कि फिल्म मे सभी पुरुष किरदार विलेन हैं.

रिहर्सल के 35 दिन बाद फिल्म शुरू हुई

वहीं, जहां आत्तम की शूटिंग हुई, वो जगह अन्य फिल्मों के सेट की तरह नहीं थी. फिल्म के सभी कैरेक्टर एक छत के नीच इकट्ठे होकर रिहर्सल किया करते थे और 35 दिनों के रिहर्सल के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. वहीं, फिल्म की लीड और इकलौती एक्ट्रेस ने भी शूटिंग के दौरान खुद को सहज महसूस किया. इधर, डायरेक्टर के लिए 12 एक्टर्स से एक साथ एक्टिंग कराना बड़ा चैलेंजिंग था.

बता दें, आत्तम के डायरेक्टर इसकी इंटरनेशनल स्क्रीनिंग का सपना देख रहे थे, लेकिन फिल्म को IFFI (International Film Festival of India) का प्लेटफॉर्म मिला. वहीं, यहां से फिल्म को बड़ा फेम मिला. इसके बाद यहां से आत्तम को कई विदेश में कई फेस्टिवल में अपना जलवा दिखाने का मौका मिला.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म आत्तम की कहानी एक क्राइम पर बेस्ड है, जो 16 साल पुराने 12 दोस्तों के ग्रुप के बीच हुआ है और इन्हीं में से एक अपराधी है, लेकिन दो पक्ष में बंटा ये दोस्तों ग्रुप अपने हितों के चलते पीड़ित को अलग छोड़ देते हैं.

ये भी पढे़ं:

ऋषभ शेट्टी को 'कांतारा' से मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड, कभी बोतलें बेच गुजारा करते थे कन्नड़ स्टार - Kantara National Film Award


'My heart is filled..', 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत गदगद हुए ऋषभ शेट्टी, फैंस का किया शुक्रिया अदा - 70th National Film Awards


70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में जीतने वाली 7 हिंदी-साउथ फिल्में इन OTT प्लेटफॉर्म पर हैं उपलब्ध, अभी देखें - National Award Winning Films


हैदराबाद : मलयालम फिल्म 'आत्तम' को 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड में बेस्ट फिल्म (मलयालम) से नवाजा गया है. 'आत्तम' को आनंद इकारशी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 30 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. 'आत्तम' को बेस्ट फिल्म नेशनल अवार्ड मिलने से पूरी टीम की खुशी सातवें आसमान पर है.

ईटीवी भारत से बोले आत्तम के डायरेक्टर

फिल्म 'आत्तम' की स्टारकास्ट की बात करें जरीन शिहाब विनय फोर्ट, सुधीर बाबू, नंदिनी गोपाल कृष्णन, कलाभावन शाजॉन, सीजिन श्रीजेश और नंदन उन्नी हैं, जो फिल्म को नेशनल अवार्ड मिलने पर बेहद खुश हैं. वहीं, इन सभी स्टार्स ने फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया था. वहीं, अपने बिजी शेड्यूल के बाद विनय फिल्म 'आत्तम' का हिस्सा बने. वहीं, ओटीटी पर भी स्ट्रीम होने के बाद फिल्म को और पॉपुलैरिटी मिली थी. वहीं, 'आत्तम' की स्टारकास्ट ने फिल्म ईटीवी भारत से अपनी खुशी जाहिर की.

पहले कैरेक्टर आए फिर कहानी

'आत्तम' के डायरेक्टर आनंद इकारशी ने 'आत्तम' के बारे में बताया है कि फिल्म की कहानी से पहले इसके कैरेक्टर उनके जहन में आ गए थे. बता दें, विनय फोर्ट, जरीन शिहाब, कलाभावन शाजॉन के साथ-साथ फिल्म के अन्य 11 लीड कलाकार के साथ उनके अच्छे संबंध हैं. 'आत्तम' के ये सभी कलाकार 18 सालों से थिएटर ग्रुप 'लोका धारामी' के मेंबर हैं. वहीं, फिल्म में लीड रोल करने वाले विनय इस थिएटर कमेटी के मेंबर भी हैं.

कोविड-19 के दौरान हुई चर्चा

बता दें, कोविड 19 के दौरान इस फिल्म की चर्चा हुई थी. विनय ने डायरेक्टर आनंद से थिएटर के लोगों के साथ एक फिल्म बनाने के लिए चर्चा की. वहीं, 11 एक्टर्स से भरी फिल्म 'आत्तम' में एक लड़की की भी एंट्री की. यह रोल जरीन शिहाब ने निभाया है. वहीं, आनंद ने इन 11 थिएटर्स आर्टिस्ट पर एक-एक कैरेक्टर तैयार किया और फिर फिल्म की कहानी बनाई.

वहीं, डायरेक्टर ने कहानी में इस बात का ध्यान रखा कि कोई भी कैरेक्टर मनीपुलेट ना हो. एक आम इंसान दूसरे के जीवन में क्या गलत हो रहा है, इसे बारे में बताएगा. लेकिन डायरेक्टर दर्शकों को इस ओपिनियन से सहमत नहीं है कि फिल्म मे सभी पुरुष किरदार विलेन हैं.

रिहर्सल के 35 दिन बाद फिल्म शुरू हुई

वहीं, जहां आत्तम की शूटिंग हुई, वो जगह अन्य फिल्मों के सेट की तरह नहीं थी. फिल्म के सभी कैरेक्टर एक छत के नीच इकट्ठे होकर रिहर्सल किया करते थे और 35 दिनों के रिहर्सल के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. वहीं, फिल्म की लीड और इकलौती एक्ट्रेस ने भी शूटिंग के दौरान खुद को सहज महसूस किया. इधर, डायरेक्टर के लिए 12 एक्टर्स से एक साथ एक्टिंग कराना बड़ा चैलेंजिंग था.

बता दें, आत्तम के डायरेक्टर इसकी इंटरनेशनल स्क्रीनिंग का सपना देख रहे थे, लेकिन फिल्म को IFFI (International Film Festival of India) का प्लेटफॉर्म मिला. वहीं, यहां से फिल्म को बड़ा फेम मिला. इसके बाद यहां से आत्तम को कई विदेश में कई फेस्टिवल में अपना जलवा दिखाने का मौका मिला.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म आत्तम की कहानी एक क्राइम पर बेस्ड है, जो 16 साल पुराने 12 दोस्तों के ग्रुप के बीच हुआ है और इन्हीं में से एक अपराधी है, लेकिन दो पक्ष में बंटा ये दोस्तों ग्रुप अपने हितों के चलते पीड़ित को अलग छोड़ देते हैं.

ये भी पढे़ं:

ऋषभ शेट्टी को 'कांतारा' से मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड, कभी बोतलें बेच गुजारा करते थे कन्नड़ स्टार - Kantara National Film Award


'My heart is filled..', 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत गदगद हुए ऋषभ शेट्टी, फैंस का किया शुक्रिया अदा - 70th National Film Awards


70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में जीतने वाली 7 हिंदी-साउथ फिल्में इन OTT प्लेटफॉर्म पर हैं उपलब्ध, अभी देखें - National Award Winning Films


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.