हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार 'प्रभास' सालार पार्ट 1 सीजफायर की सक्सेस के बाद अब तेलुगू फिल्म डायरेक्टर नाग अश्विन की माइथोलॉजी और साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी से चर्चा में हैं. फिल्म मौजूदा साल में ही रिलीज होने जा रही है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में प्रभास के साथ-साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड की पद्मावती दीपिका पादुकोण, साउथ सुपरस्टार कमल हासन, बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस दिशा पटानी नजर आएंगी. अब फिल्म कल्कि 2898एडी पर फिल्म के डायरेक्टर ने नई अपडेट शेयर की है.
-
My Film #Kalki2898AD is Releasing on May 9th 💥 .. I'll take some more time because we've to build so many Sets & Design so many Vehicles in this particular Film! ❤️🔥🤌🏻 — Nag Ashwin pic.twitter.com/pbxcLnKp3A
— :/ (@charanvicky_) February 25, 2024
बता दें, नाग अश्विन अभी इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में एक इवेंट में नाग अश्विन और एक्टर राणा दग्गुबती को साथ में देखा गया. यहां फिल्म डायरेक्टर ने फिल्म की टाइमलाइन पर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म महाभारत के पीरियड से शुरू होती है. बता दें, फिल्म का अब पोस्ट प्रोड्क्शन काम चल रहा है.
नाग अश्विन ने आगे बताया कि उन्होंने फिल्म का नाम कल्कि 2898 एडी क्यों रखा है. उन्होंने बताया हमारी फिल्म महाभारत काल से शुरू हो कर 2898एडी में खत्म होगी. इसलिए फिल्म का नाम कल्कि 2898एडी रखा है. फिल्म 6 हजार वर्ष तक पीरियड कव करेगी. उन्होंने आगे बताया कि हम एक ऐसी दुनिया बना रहे हैं, जिसकी सभी कल्पना नहीं सकते हैं, यह एक इंडियन वर्जन फिल्म होगी और इसका हॉलीवुड की फिल्म 'ब्लेड रनर' से दूर-दूर नाता नहीं हैं.
बता दें, इस फिल्म की कहानी को नाग अश्विन ने ही लिखा है और विजयंती मूवीज ने प्रोड्यूस किया है. यह इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है, जिसका बजट 600 करोड़ को पायर कर चुका है. फिल्म आगामी 9 मई 2024 को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan: आधी रात को बिग बी ने 'कल्कि 2898 एडी' से दिखाई अपनी पहली झलक, फिल्म मेकर्स के लिए लिखा ये प्यारा नोट |