ETV Bharat / entertainment

कम बजट मोटी कमाई, 'हनु-मैन' की तरह बॉक्स ऑफिस पर छाई 'मुंज्या', 4 दिनों में किया बंपर कलेक्शन - Munjya Box Office Collection Day 4 - MUNJYA BOX OFFICE COLLECTION DAY 4

Munjya Box Office Collection Day 4 : हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या नहीं देखी है, तो अभी देखिए. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. फिल्म मुंज्या ठीक वैसे ही दर्शकों को उम्मीद से ज्यादा एंटरटेन कर रही है, जैसे साउथ फिल्म हनुमैन ने किया था.

Munjya Box Office Collection Day 4
'मुंज्या (IMAGE - IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 11, 2024, 10:44 AM IST

हैदराबाद : बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों एक हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या ने अपना कब्जा जमाया हुआ है. शरवरी वॉघ, मोना सिंह और अभय वर्मा जैसे कम पॉपुलर स्टारर फिल्म मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. महज 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म मुंज्या ने चार दिनों अपनी लागत वसूल ली है. मुंज्या ठीक वैसे ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है, जैसे साउथ सिनेमा फिल्म हनु-मैन ने किया था. 40 करोड़ के मामूली बजट में बनी फिल्म हनु-मैन ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. अब मुंज्या भी हनु-मैन के रास्ते पर चलती दिख रही है.

मुंज्या का चौथे दिन का कलेक्शन

बता दें, फिल्म मुंज्या बीती 7 जून को रिलीज हुई थी और फिल्म ने 4 करोड़ रुपये से खाता खोला था. वहीं, शनिवार को दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ की बंपर कमाई की थी. वहीं रविवार को तीसरे दिन फिल्म ने 8 करोड़ का मोटा कलेक्शन किया था. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने चौथे दिन भी कम कमाई नहीं की है. फिल्म ने चौथे दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, मुंज्या का चार दिनों का घरेलू कलेक्शन 23 करोड़ को पार कर गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मुंज्या ने सोमवार को हिंदी बेल्ट में 17.05 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज किया है.

मुंज्या के बारे में

मडोक फिल्म्स के बैनर तले बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है. स्त्री (2018), रूही (2021) और भेड़िया (2022) के बाद मडोक फिल्म्स ने अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में मुंज्या का निर्माण किया है. फिल्म पुणे और महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में स्थापित, मुंज्या भारतीय आस्था और कल्चर प्रोसेस की दुनिया से इसी नाम की पौराणिक इंसान (मुंज्या) की कहानी है.

ये भी पढ़ें :

WATCH: अधूरे प्यार को पाने के लिए लौटा 'मुंज्या', CGI एक्टर का इतना हॉरर है फिल्म का ट्रेलर, देखकर आंखें हो जाएगी बंद - Munjya trailer out


हैदराबाद : बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों एक हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या ने अपना कब्जा जमाया हुआ है. शरवरी वॉघ, मोना सिंह और अभय वर्मा जैसे कम पॉपुलर स्टारर फिल्म मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. महज 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म मुंज्या ने चार दिनों अपनी लागत वसूल ली है. मुंज्या ठीक वैसे ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है, जैसे साउथ सिनेमा फिल्म हनु-मैन ने किया था. 40 करोड़ के मामूली बजट में बनी फिल्म हनु-मैन ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. अब मुंज्या भी हनु-मैन के रास्ते पर चलती दिख रही है.

मुंज्या का चौथे दिन का कलेक्शन

बता दें, फिल्म मुंज्या बीती 7 जून को रिलीज हुई थी और फिल्म ने 4 करोड़ रुपये से खाता खोला था. वहीं, शनिवार को दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ की बंपर कमाई की थी. वहीं रविवार को तीसरे दिन फिल्म ने 8 करोड़ का मोटा कलेक्शन किया था. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने चौथे दिन भी कम कमाई नहीं की है. फिल्म ने चौथे दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, मुंज्या का चार दिनों का घरेलू कलेक्शन 23 करोड़ को पार कर गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मुंज्या ने सोमवार को हिंदी बेल्ट में 17.05 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज किया है.

मुंज्या के बारे में

मडोक फिल्म्स के बैनर तले बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है. स्त्री (2018), रूही (2021) और भेड़िया (2022) के बाद मडोक फिल्म्स ने अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में मुंज्या का निर्माण किया है. फिल्म पुणे और महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में स्थापित, मुंज्या भारतीय आस्था और कल्चर प्रोसेस की दुनिया से इसी नाम की पौराणिक इंसान (मुंज्या) की कहानी है.

ये भी पढ़ें :

WATCH: अधूरे प्यार को पाने के लिए लौटा 'मुंज्या', CGI एक्टर का इतना हॉरर है फिल्म का ट्रेलर, देखकर आंखें हो जाएगी बंद - Munjya trailer out


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.