मुंबई: आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सुपरस्टार एक पार्टी विशेष को सपोर्ट करते दिखें. जब यह वीडियो आमिर खान के हाथ लगा तो उन्होंने तुरंत सफाई दी और एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए इस वीडियो को फेक बताया. इतना ही नहीं, उन्होंने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई थी. अब ताजा खबर है मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान का एक पॉलिटिकल पार्टी को प्रमोट करने का फेक वीडियो मामले पर मुंबई पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. खबर है कि आमिर खान के ऑफिस की ओर से खार पुलिस स्टेशन में इसका मामला दर्ज कराया गया है.
वायरल वीडियो की बात करें तो वीडियो में आमिर खान को भारत के हर नागरिकों को लखपति कहते हुए सुना जा सकता है. वीडियो के अंत में एक पार्टी विशेष के लोगो की झलक दिखाई गई, जिसमें लिखा है, 'न्याय के लिए वोट करें, कांग्रेस के लिए वोट करें.' बैकग्राउंड ऑडियो में भी यही सुनाई दे रहा है. वह पूरा वीडियो 31 सेकंड की है.
इस वीडियो के बाद 16 अप्रैल को आमिर खान के स्पोकपर्सन ने बयान जारी किया, जिसमें लिखा था, आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कभी भी किसी पॉलिटिकल पार्टी को सपोर्ट नहीं किया है. उन्होंने पिछले कई इलेक्शन में इलेक्शन कमिशन के जन जागरूकता अभियानों के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने प्रयासों को समर्पित किया है.'