ETV Bharat / entertainment

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने 'अनमोल लोगों' के साथ मनाया मदर्स डे, देखें सेलिब्रेशन की अनसीन तस्वीर - mothers day 2024 - MOTHERS DAY 2024

Mother's Day 2024: मदर्स डे पर आलिया भट्ट ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके साथ मां सोनी राजदान, सास नीतू कपूर, पति रणबीर कपूर और बहन शाहीन नजर आ रहे हैं. देखें आलिया की फैमिली की खूबसूरत तस्वीर...

Alia Bhatt Ranbir Kapoor
फैमिली के साथ आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (@aliaabhatt Instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 7:02 AM IST

मुंबई: आलिया भट्ट, ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि राहा कपूर की बहुत प्यारी मां भी हैं. उनके जीवन में तब बदलाव आया जब उन्होंने अपने पति रणबीर कपूर के साथ अपनी बेटी का स्वागत किया. मदर्स डे के मौके पर 'गंगूबाई' ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें हमें उनके जश्न की झलक देखी जा सकती है.

बीते रविवार आधी रात को आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो साझा किया है, जिसमें आलिया भट्ट का अपनी सास नीतू कपूर और मां सोनी राजदान के साथ एक खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिल रहा है. फोटो में उनकी मां सोनी, नीतू, पति रणबीर कपूर और उनकी बहन शाहीन भट्ट हैं.

एक साथ कैजुअल रात के लिए आलिया ने व्हाइट ड्रेस कोड रखा था. तस्वीर में सभी को व्हाइट पायजामा में देखा जा सकता है. सभी बालकनी में आराम से बैठे नजर आ रहे हैं. आलिया ने खूबसूरत फैमिली तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मेरे अनमोल लोगों के साथ अनमोल पल. हैप्पी मदर्स डे.'

पोस्ट करते ही फैंस के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. आलिया की बहन शाहीन, नताशा पूनेवाला और सबा पटौदी ने पोस्ट पर लाल दिल वाला इमोजी छोड़ा है. एक फैन कमेंट कर राहा के बारे में पूछा है. उसने लिखा है, 'राहा कहां है?'

वर्क फ्रंट
आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अगली बार जिगरा में नजर आएंगी. इनके पास संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर भी है, जिसमें वे एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगीं. इसमें विक्की कौशल भी हैं. इसके अलावा आलिया की झोली में फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' भी है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: आलिया भट्ट, ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि राहा कपूर की बहुत प्यारी मां भी हैं. उनके जीवन में तब बदलाव आया जब उन्होंने अपने पति रणबीर कपूर के साथ अपनी बेटी का स्वागत किया. मदर्स डे के मौके पर 'गंगूबाई' ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें हमें उनके जश्न की झलक देखी जा सकती है.

बीते रविवार आधी रात को आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो साझा किया है, जिसमें आलिया भट्ट का अपनी सास नीतू कपूर और मां सोनी राजदान के साथ एक खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिल रहा है. फोटो में उनकी मां सोनी, नीतू, पति रणबीर कपूर और उनकी बहन शाहीन भट्ट हैं.

एक साथ कैजुअल रात के लिए आलिया ने व्हाइट ड्रेस कोड रखा था. तस्वीर में सभी को व्हाइट पायजामा में देखा जा सकता है. सभी बालकनी में आराम से बैठे नजर आ रहे हैं. आलिया ने खूबसूरत फैमिली तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मेरे अनमोल लोगों के साथ अनमोल पल. हैप्पी मदर्स डे.'

पोस्ट करते ही फैंस के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. आलिया की बहन शाहीन, नताशा पूनेवाला और सबा पटौदी ने पोस्ट पर लाल दिल वाला इमोजी छोड़ा है. एक फैन कमेंट कर राहा के बारे में पूछा है. उसने लिखा है, 'राहा कहां है?'

वर्क फ्रंट
आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अगली बार जिगरा में नजर आएंगी. इनके पास संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर भी है, जिसमें वे एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगीं. इसमें विक्की कौशल भी हैं. इसके अलावा आलिया की झोली में फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' भी है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.