मुंबई : पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर के लिए जा 18 मार्च का दिन दुनिया का सबसे बड़ा दिन है. आज करण जौहर अपनी मां हीरू जौहर का बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. फिल्ममेकर ने इस बड़े दिन अपनी मां को सुबह-सुबह ही सोशल मीडिया पर आकर बर्थडे विश किया है और अपनी मां और बच्चों संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में करण अपनी मां पर प्यार जताते दिख रहे हैं.
करण जौहर ने मां पर लुटाया प्यार
करण जौहर ने अपनी मां हीरू जौहर को बर्थडे विश कर दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वह अपनी मां को प्यार जता रहे हैं और दूसरी तस्वीर में उनके बच्चे अपनी दादी हीरू संग दिख रहे हैं. मां के नाम एक इस खूबसूरत बर्थडे पोस्ट को शेयर कर करण जौहर ने लिखा है, मां प्रकृति का रूप है, मां का प्यार बिना शर्त का है, जिसकी कोई सीमा नहीं है, मैं एक ऐसी मां को पाकर धन्य हो गया हूं, जो यह मानती हैं कि हमारी कामयाबी नहीं बल्कि हमारा व्यवहार हमें डिफाइन करता है, मां कहती है कि महत्वकांक्षा से ज्यादा जरूरी है अच्छा होना, लेकिन मैं जहां हूं ठीक हूं और मेरा धैर्य ही मुझे पहचान दिलाता है, लव यू मॉम और जन्मदिन मुबारक, मुझे इस दुनिया में लाने के लिए शुक्रिया और मेरी दुनिया बनने के लिए भी धन्यवाद.
सेलेब्स भी कर रहे विश
करण जौहर के पोस्ट पर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बर्थडे विश कर लिखा है, हैप्पी बर्थडे हीरू आंटी. फिल्म योद्धा की एक्ट्रेस राशि खन्ना लिखती हैं, ढेर सारा प्यार. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी और एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने लिखा है, हीरू आंटी को ढेर सारा आशीर्वाद, हैप्पी हैप्पी.
ये भी पढ़ें : WATCH : फराह खान ने खंगाल डाली करण जौहर की नई अलमारी, फनी झलक देख लोटपोट हुए ऋतिक-मलाइका समेत ये सेलेब्स |