मुंबई : बॉलीवुड की 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड इंन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस शादी के 6 साल बाद मां बनने जा रही हैं. दीपिका ने अपने स्टार हसबैंड रणवीर सिंह के साथ सोशल मीडिया पर आकर अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था. बॉलीवुड और इसके फैंस के लिए यह गुडन्यूज किसी सुनहरे तोहफे से कम नहीं थी. अब दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर छोड़ी है. इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण अपनी पीठ दिखा रही हैं.
दरअसल, दीपिका ने यह तस्वीर अपने वेकेशन से शेयर की है. इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण की टैनिंग पीठ दिख रही है. इस तस्वीर को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में सूरज और लहरों के कैप्शन छोड़े हैं. एक्ट्रेस की यह तस्वीर सन बाथ की और इशारा कर रही है. दीपिका ने इस तस्वीर को अपने स्टार हसबैंड के साथ टैग किया है.
रणवीर सिंह और फैंस के कमेंट्स
वहीं, रणवीर सिंह ने अपनी स्टार वाइफ की इस तस्वीर पर कमेंट कर लिखा है, 'मुझे पुराने दिनों में वापस ले चलो'. वहीं, फैंस भी एक्ट्रेस की पीठ देख चौंक गए हैं और अजीबोगरीब कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा है, एयरपोर्ट पर तो आप दिखीं नहीं, फिर वेकेशन पर कब चली गईं आप?. एक फैन लिखता है, आज भी रणबीर कपूर के नाम वाला टैटू है'. एक और फैंस लिखता है, एक भूरे रंग वाली लड़की, जो धूप की दुनिया में रहती है'. एक डाई हार्ड फैन लिखता है, मुझे बस इनके पहले बेबी बंप की झलक का इंतजार है'.
कब मां बनेंगी दीपिका पादुकोण?
दीपिका पादुकोण आज से 4 महीने बाद मां बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस सितंबर 2024 में मां बनेंगी. इस बात की जानकारी खुद कपल ने अपने प्रेग्नेंसी एलान वाले पोस्ट में दी थी. दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में देखा गया था और अब वह मई में रिलीज हो रही प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898' एडी में नजर आएंगी.
ये भी पढे़ं : प्रेग्नेंसी नहीं, इस वजह से मेट गाला 2024 में शामिल नहीं होंगी दीपिका पादुकोण - Met Gala 2024 |