कोलकाता : एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में सीने में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया था. मिथुन चक्रवर्ती के अस्पताल में भर्ती होने की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर फैली थी. वहीं, अब एक्टर को बीती 12 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी मिली. वहीं, मिथुन चक्रवर्ती ने बताया है कि वह बिल्कुल ठीक हैं. साथ ही कहा वह जल्द अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे. इतना ही नहीं मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कॉल कर डांट लगाई है.
पीएम मोदी ने क्यों लगाई डांट ?
मिथुन चक्रवर्ती ने बताया, मुझे पीएम सर का फोन आया था और उन्होंने मुझे अपना ख्याल ना रखने पर डांट लगाई थी. मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल से छुट्टी देने से पहले एक ऑफिशियल बयान भी जारी किया था. इसमें मिथुन चक्रवर्ती को ब्रेन के इस्केमिरक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सिडेंट स्ट्रोक होने का पता चला है. वहीं, एक्टर का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने बताया है कि एमआरआई समेत कई टेस्ट किए गये हैं.
क्या है ऑफिशियल बयान?
बयान में कहा गया है, 'नेशनल अवार्ड विनर एक्टर (73) को दाहिने और निचले अंगों में कमजोरी की शिकायत होने पर अस्पताल ले जाया गया था. वहां, एक्टर इमरजेंसी डिपार्टमेंट में रखा गया था. यहां ब्रेन के एमआरआई और रेडियोलॉजी टेस्ट समेत एक्टर के कई जरूरी टेस्ट भी हुए थे, अब न्यूरो-फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट समेत डॉक्टरों की एक टीम मिथुन की हेल्थ का रिव्यू करेगी'. वहीं, लेटेस्ट अपडेट यह है कि एक्टर अब पूरी तरह से स्वस्थ हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें : मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल से मिली छुट्टी, बाहर आते ही लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान |