मुंबई : 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2024 का फिनाले शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. आज 9 मार्च शाम 7.30 बजे सोनी लिव पर इसका सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, दिल की धड़कनें तेज होती जा रही हैं. विश्व सुंदरी चुनने के इस इवेंट में भारत की ओर से सिनी शेट्टी देश को रिप्रजेंट करने जा रही हैं. ऐसे में इस इवेंट के शुरू होने से पहले हम जानेंगे उन टॉप 10 संभावित विनर के बारे में. साथ ही जानेंगे क्या इसमें सिनी शेट्टी का नाम शामिल है.
कैमिला पिंजन (Camila Pinzon)(कोलंबिया)
कोलंबिया की कैमिला पिंजन इस रेस में सबसे ऊपर है. उनका अकेडमिक बैकग्राउंड बहुत ही सॉलिड है. साथ ही शांति के प्रति उनके विचार सराहनीय हैं. वहीं, तीक्ष्णबुद्धि के साथ-साथ उनमें करुणा भाव भी है. कैमिला की बहुभाषी क्षमता और अंतरराष्ट्रीय रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के प्रति समर्पण सद्भाव और प्रगति के वैश्विक राजदूत के रूप में उनकी क्षमता को दर्शाता है.
क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा (Krystyna Pyszkova) चेक रिपब्लिक
पोला पेरेज (Paula Perez) स्पेन
ग्वेन्डोलिन फोरनिओल (Gwendolyne Fourniol) फिलीपींस
जैसिका गैगन (Jessica Gagen) इंग्लैंड
फेद टोरेस (Faith Torres) जिब्राल्टर
थरिना बोट्स (Tharina Botes) थाईलैंड
प्रियंका रानी जोशी (Priyanka Rani Joshi) नेपाल
ऑड्रे वनेसा (Audrey Vanessa) इंडोनेशिया
सिनी शेट्टी (Sini Shetty) इंडिया
71st Miss World 2024 : कृति सेनन से पूजा हेगड़े तक मिस वर्ल्ड फिनाले में जज करेंगे ये स्टार्स