मुंबई: अपने पिछले सीजन की सफलता के आधार पर, पॉपुलर सीरीज मिर्जापुर ने अपने तीसरे सीजन के साथ नई ऊंचाइयों को छुआ है, जो लोकल और ग्लोबल लेवल पर हिट बन गई है. इस रॉ और इंटेंस क्राइम ड्रामा ने इंडिया में प्राइम वीडियो के इतिहास में अपने लॉन्च वीकेंड पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो के रूप में रिकॉर्ड बनाया है. शो ने जबरदस्त ग्लोबल सक्सेस हासिल की है दरअसल शो ने लॉन्च के वीकेंड पर इंडिया, अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, सिंगापुर और मलेशिया सहित 85 से ज्यादा देशों में 'टॉप 10' लिस्ट में ट्रेंड किया है. बता दें कि मिर्जापुर सीजन 3 की सफलता के बाद, प्राइम वीडियो शो के सीजन 4 पर भी काम कर रहा है.
180 से ज्यादा देशों में देखी जा रही मिर्जापुर
इस पॉपुलर सीरीज के तीसरे सीजन को इंडिया और दुनिया भर के व्यूअर्स ने अपना खूब प्यार दिया है. शो की दमदार स्टोरी टेलिंग, टॉप नोच सिनेमेटोग्राफी, हाई प्रोडक्शन वैल्यूज और जबरदस्त परफॉर्मेंस ने सभी को अपना दीवाना बनाया है. यह सीरीज प्राइम वीडियो पर लॉन्च वीकेंड के दौरान 180 से ज्यादा देशों और इंडिया के 98% पिन कोड में देखी गई है. इस अचीवमेंट पर बात करते हुए प्राइम वीडियो के इंडिया ओरिजिनल्स हेड निखिल मधोक ने कहा, "यह एक हैट्रिक है! जबरदस्त तरीके से पॉपुलर मिर्जापुर फ्रैंचाइजी का तीसरा सीजन अपने लॉन्च वीकेंड पर प्राइम वीडियो इंडिया पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है, जिसने सीजन 2 सहित सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं! यह सफलता दर्शाती है कि दर्शक शो के किरदारों से कितना जुड़ाव महसूस करते हैं.
दर्शकों से मिल रहे रिस्पॉन्स से खुश हैं मेकर्स
निखिल मधोक आगे कहते हैं, 'हम इस बड़ी सफलता को उन फैंस के साथ शेयर करने के लिए एक्साइटेड हैं जिन्होंने इस सीरीज को इतना आइकॉनिक और पसंदीदा बनाया है. एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के साथ हमारी मजबूत पार्टनरशिप और कलाकारों और क्रू की कड़ी मेहनत के बिना यह सफलता हासिल होनी मुमकिन नहीं थी. फैनबेस में बढ़त देखना खुशी से भरा होने के साथ रोमांचक भी है.
एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस, मिर्जापुर सीजन 3 का डायरेक्शन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है. इस सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. दस-एपिसोड की यह सीरीज अब इंडिया में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव रूप से स्ट्रीम हो रही है.